रांची: जिले के बुंडू क्षेत्र में अवैध शराब के तक्करों का पुलिस ने खुलासा किया. लॉकडाउन के दौरान चल रहें चेकिंग अभियान में पुलिस ने दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही उनके पास से दो बाइक समेत बाइक में रखे कुल 90 लीटर अवैध देसी महुआ शराब जब्त किया है.
बुंडू पुलिस ने बताया कि उन्हें सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि 2 लोग अवैध शराब की बिक्री करने के लिए राहे थाना क्षेत्र से बुंडू के रास्ते से होकर टांगरटोली और कुम्हारटोली की तरफ आने वाले हैं और वहां अवैध देशी शराब की गुपचुप तरीके से बेचने का काम करते हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने अपने सशस्त्र बल के जवानों के साथ टीम बनाकर चेकिंग अभियान चलाया और मौके से बुंडू पहुंचने से पहले ही दोनों शराब तस्कर राजेंद्र कुमार और गौतम कुमार को धर दबोचा.