झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दारोगा को गोली मारने वाला अपराधी का भाई चला रहा था आपराधिक गिरोह, पुलिस ने दो को दबोचा - रांची में दारोगा सुभाष चंद्र की गोली मारकर हत्या

रांची में दारोगा को गोली मारने वाला अपराधी का भाई आपराधिक गिरोह चला रहा था. पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Police arrested two criminals
दो अपराधी हुए गिरफ्तार

By

Published : Jun 16, 2021, 6:45 AM IST

रांची:जिले के चुटिया इलाके में थाने के दारोगा सुभाष चंद्र को गोली मारने वाले अपराधी का भाई शहर में छिनतई गिरोह का संचालन कर रहा था. जानकारी मिलने के बाद रांची के सदर पुलिस ने गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. हालांकि मामले में सरगना की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें- जब तक अपराधियों ने नहीं मारी गोली तब तक अकेले भिड़े रहे दारोगा सुभाष, देखें वीडियो

क्या है पूरा मामला
रांची के चुटिया इलाके में दारोगा सुभाष चंद्र लकड़ा को गोली मारने वाले अपराधी का भाई छिनतई गिरोह चला रहा था. वह फिलहाल फरार है. हालांकि पुलिस ने गिरोह के दो अपराधियों को दबोच लिया. पकड़े गए अपराधी सदर थाना क्षेत्र के इलाही बख्श काॅलोनी का रहने वाला है. दोनों के पास से दाे स्कूटी और एक चेन बरामद की गई है. सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार के अनुसार ये अपराधी छिनतई और लूट के लिए गिरोह चला रहे थे. इसके अलावा जब भी इन्हें मौका मिलता किसी तरह के भी वारदात को अंजाम देते थे. कभी घरों में चोरी, बाइक और स्कूटी की चोरी, कभी झपटमारी और कभी लूट करते थे.

इन अपराधियों में शेख अफरोज का भाई फिरोज उर्फ बघेला है. जिसे छिनतई के केस में बरियातू थाने की पुलिस ने पकड़ा था, जो बरियातू थाने की हाजत से फरार हो गया था. उसे पुलिस ने नामकुम इलाके से पकड़ा था. इन अपराधियों के घरों के कई लोग भी अपराध में शामिल हैं.

सदर में ट्रक चालक से की थी लूटपाट
गिरफ्तार अपराधियों ने रांची के सदर इलाके में हाल में ही एक ट्रक चालक से हथियार के बल पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस उसके बाद से ही इनकी तलाश में जुटी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details