झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपराधियों का दुस्साहस: पीछा करने पर ट्रैफिक पुलिस पर फायरिंग, पुलिस ने खदेड़ कर दबोचा - रांची में अपराधियों ने की फायरिंग

रांची में पुलिस ने बाइक लेकर फरार हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. किशोरगंज निवासी गोलू गुप्ता और अनिल गुप्ता अपनी बाइक से नगड़ी की ओर जा रहे थे, उसी दौरान डीएवी स्कूल के पास दोनों अपराधियों ने हथियार दिखाकर मोटरसाइकिल और उनके पास से पैसे लूट लिए.

अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Oct 10, 2019, 7:58 AM IST

रांची: शहर के पंडरा स्थित डीएवी हेहल के पास से हथियार के बल बाइक लूटकर भाग रहे दो अपराधियों को पुलिस ने नगड़ी में दबोच लिया. इन अपरधियो ने ट्रैफिक पुलिस के ऊपर गोलियां भी चलाई थी. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई बुलेट बाइक बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्टल भी बरामद किया है, दोनों लूट की मोटरसाइकिल के साथ पिस्टल लहराते हुए भाग रहे थे. उसी दौरान नगड़ी थाना क्षेत्र के साहेर गांव के तीन सीमानी रोड पर पुलिस ने धर दबोचा.

पकड़े गए अपराधियों में एक चुटिया निवासी अविनाश कुमार है, दूसरा कांके थाना क्षेत्र निवासी दीपक नाथ कांडे है. जानकारी के अनुसार बाइक से किशोरगंज निवासी गोलू गुप्ता और अनिल गुप्ता नगड़ी की ओर जा रहे थे, उसी दौरान डीएवी स्कूल के पास दोनों अपराधियों ने हथियार दिखाकर मोटरसाइकिल और उनके पास से पैसे लूट लिए. इसके बाद नगड़ी की ओर भाग निकले.

इसे भी पढ़ें:-RIMS के डॉक्टरों ने मासूम की बचाई जान, सामान्‍य से 3 गुना बड़े सिर वाले बच्‍चे की सफल सर्जरी


पीछा कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर की फायरिंग
घटना के बाद गोलू और अनिल सहित अन्य लोगों ने अपराधियों का पीछा किया, जिसके बाद कुछ दूर आगे बढ़कर कटहल मोड़ के पास तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस ने वायरलेस सेट पर मैसेज फ्लैश करते हुए दोनों लूटेरों को पकडऩे के लिए पीछा शुरू करना शुरु किया. पीछा करने के दौरान अपराधियों ने ट्रैफिक पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिससे वह बाल-बाल बच गए. घटना की सूचना मिलते ही नगड़ी थाना प्रभारी संतोष पांडे ने अपनी टीम के साथ अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी. अपराधी गली-माहल्ले होते हुए भाग रहे थे. पीछा करते हुए नगड़ी के साहेर गांव के पास पुलिस ने उसे घेरकर दबोच लिया. इस दौरान लूटी गई बुलेट बाइक बंद हो गया था. दोनों को पकडऩे के बाद तलाशी ली गई, तो उनके पास से पिस्टल भी बरामद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details