झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने दबोचा, भागने के लिए निकाला अनोखा तरीका लेकिन नहीं मिली कामयाबी

पंडरा के रहने वाले व्यवसायी आशीष गुप्ता से 20 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस के अनुसार, आरोपी को गिरफ्तार कर पंडरा ओपी की हाजत में रखा गया था जहां से उसने भागने की कोशिश भी की लेकिन असफल रहा. इस दौरान उसे गंभीर चोट भी लगी है.

फाइल फोटो

By

Published : Mar 23, 2019, 8:34 AM IST

रांची: राजधानी के पंडरा के रहने वाले व्यवसायी आशीष गुप्ता से 20 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस के अनुसार, आरोपी को गिरफ्तार कर पंडरा ओपी की हाजत में रखा गया था जहां से उसने भागने की कोशिश भी की लेकिन असफल रहा. इस दौरान उसे गंभीर चोट भी लगी है.

फाइल फोटो

राम सिंह उर्फ रितेश वर्मा के साथ राजेश तिर्की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राम सिंह कई नाम बदलकर वारदात को अंजाम देता था. दोनों पंडरा ओपी क्षेत्र के आनंद नगर के रहने वाले हैं. पकड़े जाने के बाद पंडरा ओपी के हाजत से राम सिंह ने फरार होने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ा लिया.

पहले ब्लेड से काटा हाथ, फिर भागा
पुलिस के अनुसार, पकड़े जाने से पहले ही राम सिंह ने अपने पॉकेट में ब्लेड रखा था, गिरफ्तारी के बाद उसने अपनी हाथ की नस काट ली. इसके बाद उसने पुलिस से बाथरूम जाने का बहाना बनाया. जहां से उसने वेंटिलेटर काटकर फरार होने की कोशिश की. हालांकि पुलिस उसे खदेड़कर पकड़ लिया.

वहीं, राम सिंह के दो गुर्गों को कोतवाली पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जेल भेजे गए आरोपियों में सेराज अहमद और आकाश कुमार उर्फ पाठक शामिल हैं. दोनों ने राम सिंह के कहने पर अपर बाजार के दवा कारोबारी प्रदीप कुमार जैन से लूटपाट की थी.

टीपीसी के नाम पर मांगी थी रंगदारी
पंडरा के व्यवसायी आशीष गुप्ता से बीते 24 फरवरी को फोन कर उग्रवादी संगठन टीपीसी के नाम पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी मांगने वाले ने व्यवसायी को धमकी भी दिया था कि तीन दिनों के भीतर उन्हें पैसा नहीं मिला तो उसे जान से मार दिया जाएगा. इसके बाद व्यवसायी ने पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details