रांची: अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज और पद्मश्री से सम्मानित दीपिका कुमारी की मां के साथ हुई छिनतई मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. छिनतई में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने रातू इलाके से धर दबोचा है.
रांची: पुलिस ने किया 2 चेन स्नैचर को गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका की मां के साथ हुई थी छिनतई - रांची क्राइम न्यूज
रांची पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी की मां के साथ हुई छिनतई की घटना में शामिल दो चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है. एसपी के मुताबिक घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की पहचान की गई थी.
इसे भी पढ़ें-RIMS में नियुक्ति मामले और विस्थापितों के अधिकार के लिए बैठक, आदिवासी संयुक्त मोर्चा का गठन
सीसीटीवी से मिले पुलिस को सुराग
मामला काफी हाई प्रोफाइल होने की वजह से रांची पुलिस इस कांड के खुलासे को लेकर काफी सजग थी. जिस जगह पर अपराधियों ने छिनतई की वारदात को अंजाम दिया गया था वहां के सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीर निकाली गई. उन तस्वीरों के माध्यम से पुलिस के मुखबिर दोनों अपराधियों की पहचान की, जिसके बाद इस कांड में शामिल दो अपराधी शेख जावेद और शेख सैफ को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों अपराधी रांची के पिठौरिया इलाके के रहनेवाले हैं और कई छिनतई की वारदात में पहले भी शामिल रहे हैं.
10 हजार के इनाम की हुई थी घोषणा
मामला अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी से जुड़ने की वजह से पुलिस ने छिनतई के आरोपियों का पता बताने वाले को 10 हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा की थी.
फिलहाल छीना हुआ सोने का चेन बरामद नहीं हो पाया है. गिरफ्तार अपराधियों ने बताया है कि वारदात में प्रयोग की गई बाइक जिस युवक के पास है, उसके पास छीना हुआ सोने का चेन भी है. पुलिस अब उस युवक की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
नौशाद आलम ,रूरल एसपी ,रांची