झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वारदात को अंजाम देने से पहले दबोचे गए 3 बदमाश, पुलिस ने पिस्टल और गोली किया जब्त - crime in ranchi

रांची के लालपुर थाना क्षेत्र से बुधवार को आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने जा रहे 3 अपराधियों को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. लालपुर थाना क्षेत्र के लोअर वर्धमान कंपाउंड स्थित पाहन कोचा से मिलि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पहले ही तीनों अपराधियों को हथियार सहित दबोच लिया.

गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Nov 7, 2019, 8:13 AM IST

रांची:जिले के लालपुर थाना क्षेत्र से बुधवार को रांची पुलिस ने आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की फिराक कर रहे 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

गिरफ्तार हुए अपराधियों में शुभम मोहित हेंब्रम, रवि मुंडा और रोशन तिर्की शामिल हैं. इनके पास से एक देशी कट्टा, प्वाइंट 315 की 2 जिंदा गोली और एक मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. तीनों अपराधी पाहन कोचा बस्ती स्थित शुभम के कमरे में अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इसी दौरान गुप्त सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों अपराधियों को दबोच लिया. तीनों अपराधी पहले भी चोरी और झपटमारी के मामले में जेल जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें:- रोजगार के लिए मलेशिया गए प्रवासी मजदूर पहुंच गया जेल, परिजनों ने की वतन वापसी की मांग

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस को मिलि गुप्त सूचना के आधार पर लालपुर थाना क्षेत्र के लोअर वर्धमान कंपाउंड के पाहन कोचा स्थित शुभम मोहित हेंब्रम के घर छापेमारी टीम बनाकर कार्रवाई की गई. छापेमारी टीम में लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, सदर थानेदार वेंकटेश कुमार, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर शशांक कुमार, आरती लकड़ा, अजय कुमार सहित कई पुलिस जवान शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details