झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: पीसीआर वैन में तोड़फोड़ के मुख्य आरोपी समेत तीन गिरफ्तार, कई के खिलाफ प्राथिकी दर्ज

रांची के बेड़ो में पीसीआर वैन पर तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन को गिरफ्तार किया है. वहीं, कई ग्रामीणों के विरुद्ध प्राथिकी दर्ज की है.

demolition in pcr van
पीसीआर वैन में तोड़फोड़

By

Published : May 17, 2020, 2:24 PM IST

रांची: जिला के रातू थाना क्षेत्र के परहेपाठ गांव में पीसीआर में तोड़फोड़ करने का मामला आया सामने. बता दें कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

बता दें कि 15 मई को रातू के परहेपाठ में अनवर अली के आवास में लॉकडाउन का उल्लंघन कर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसकी सुचना पाकर रातू थाना प्रभारी के निर्देशानुसार पीसीआर 29 की टीम वहां पहुंची थी. जिसके बाद गांव के लोगों ने लाठी-डंडे से पीसीआर वैन और जवानों पर हमला कर दिया था. वहीं, पीसीसआर 29 में पथराव कर तोड़फोड़ करने के आरोप में मुख्य आरोपी अनवर अली, पिता मो. अली समेत अन्य दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 217, रांची में 80% लोग हुए स्वस्थ

लॉकडाउन का उल्लंघन करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. जिला प्रशासन के समझाने के बावजूद भी लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर इफ्तार पार्टी कर रहे है. साथ ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details