झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः कुख्यात अपराधी कालू लामा पुलिस के हत्थे चढ़ा, हथियार भी बरामद - रांची कुख्यात अपराधी कालू लामा

राजधानी रांची में आतंक का पर्याय बने कुख्यात अपराधी कालू लामा को उसके 5 गुर्गों सहित धर दबोचा गया. पुलिस ने देर रात उसकी गिरफ्तारी की.

कालू लामा
कालू लामा

By

Published : Apr 21, 2020, 7:37 AM IST

रांचीः राजनोधानी रांची के बरियातू इलाके का कुख्यात अपराधी कालू लामा पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके गिरोह के रोहित मुंडा सहित चार अन्य गुर्गे भी पकड़े गए हैं. पिछले दिनों यह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. लामा क्षेत्र का कुख्यात अपराधी है. कई आपराधिक मामलों में लिप्त लामा की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी.

कैसे हुई गिरफ्तारी

जानकारी के अनुसार सभी अपराधी दो मोटरसाइकिल में सवार होकर रांची के इरगू टोली के पास जमा थे. इसकी सूचना मिलते ही एसएसपी अनीश गुप्ता के निर्देश पर गोंदा थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर मौके पर पहुंचे और चारों ओर से घेरकर दबोच लिया.

इसके बाद कालू की निशानदेही पर पूरी रात पुलिस की टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. इस मामले में पुलिस मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा कर सकती है.

बता दें कि कालू लामा बीते गुरुवार की दोपहर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. वह रातू इलाके के नावासोसो गांव के एक घर में छुपकर रह रहा था. उसके साथ कोई नेपाली लड़का भी था.

इस वजह से स्थानीय लोगों ने रातू थाने की पुलिस को सूचना दी. लोगों ने पुलिस को बताया था कि कुछ नेपाली कोरोना संदिग्ध वहां छिपे हैं. इस सूचना पर पुलिस गई थी और चार से पांच युवकों को उठाकर उनका मेडिकल टेस्ट कराया था.

मेडिकल टेस्ट के दौरान कालू लामा ने अपनी पहचान छुपा ली थी.उसने अपना गलत नाम बताया था. कालू लामा सहित अन्य को हिरासत में लेकर इलाज के लिए ले जाने वाले सबइंस्पेटर को इसकी जानकारी भी नहीं थी.

इस वजह से उन्हें प्रारंभिक इलाज के बाद ले जाकर उसी घर में छोड़ दिया था. दूसरे दिन यह जानकारी फैली कि कोरोना पॉजिटिव का टेस्ट कराए जाने वालों में एक कुख्यात अपराधी कालू लामा भी था.

जमीन कारोबारियों से वसूलता है रंगदारी

अपराधी कालू पर रंगदारी वसूलने के कई आरोप हैं. पैसा न मिलने पर वह जमीन कारोबारियों को डराने के लिए हवाई फायरिंग कर चुका है. बीते गुरुवार की रात ऐदलहातू में बाइक में खड़े युवक पर कालू व उसके साथियों ने ही फायरिंग की थी.

कालू हमेशा अपने गुर्गों संग हथियार के साथ घूमता रहता है. बीते 17 मार्च को मोहराबादी इलाके में रहने वाले कारोबारी सुरेश को कॉल कर 15 लाख की रंगदारी मांगी थी.

इससे पहले जमीन कारोबारी कुंदन को रंगदारी के लिए धमकी दी थी. एक मिठाई दुकान के संचालक पर भी हवाई फायरिंग की थी. 15 फरवरी को गोंदा थाना क्षेत्र में फायरिंग की थी.

एक नवंबर को जेल से बाहर आया था

अपराधी कालू लामा बरियातू थाना से हत्या मामले में जेल गया था. एक नवंबर को कालू जेल से निकला था. इससे पूर्व कालू ने वर्ष 2019 में अपने घर के सामने किट्टी नामक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने कालू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जेल से छूटने के बाद लगातार रंगदारी के लिए फायरिंग कर धमकी दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details