रांची:जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र निवासी कार्तिक केसरी हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी अंकित केसरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. पुलिस के वरीय अधिकारी को सूचना मिली थी कि कार्तिक केसरी के मुख्य आरोपी अंकित केसरी सरेंडर करने की तैयारी में है, इसी सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है.
कार्तिक केसरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, पूछताछ में कबूल किया अपना जुर्म - रांची में हत्या
रांची जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र निवासी कार्तिक केसरी हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी अंकित केसरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.
ये भी पढ़ें: 18 साल युवती की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने दुष्कर्म होने की जतायी आशंका
योजनानुसार की गई हत्या
गिरफ्तारी के बाद आरोपी अंकित केसरी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि घटना के दिन वह अपने घर से अधिवक्ता विशाल पांडे के साथ रांची के लिए निकला था. इसी बीच कार्तिक केसरी की पत्नी से लगातार मोबाइल पर संपर्क होता रहा. योजना के अनुसार वह अपने दोस्तों के साथ कार्तिक केसरी को फॉलो कर रहा था, जब शाम हुई तो कार्तिक अपनी पत्नी के साथ घर के लिए निकला और उसी दौरान शॉपिंग मॉल से उसके निकलने के बाद उसकी हत्या कर दी गई. अंकित कार्तिक केसरी को देखने के लिए हॉस्पिटल भी गया था. इसके बाद वह गायब हुआ. पुलिस को पूछताछ में उसने यह भी बताया कि घटना के 10 दिन बाद सड़क दुर्घटना में वह जख्मी हो गया था जिसका इलाज करा रहा था.