झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार में शराब तस्करी के लिए लूटे जा रहे झारखंड से वाहन, गिरोह के 4 अपराधी गिरफ्तार - लूटे जा रहे झारखंड से वाहन

बिहार में अवैध शराब की तस्करी के लिए वाहनों की चोरी करने वाले एक गिरोह का रांची पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के सरगना सहित 4 लोगों को चोरी की 2 कारों के साथ गिरफ्तार किया है.

लुटेरे गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Nov 25, 2019, 8:24 AM IST

रांची: शराब तस्करी करने के लिए वाहनों की चोरी करने वाले एक गिरोह का रांची पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने सरगना सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी के 2 कार समेत कई अन्य चीजों की बरामदगी हुई है.

रांची और आसपास के इलाके से चार पहिया वाहन की चोरी कर चोर उसे बिहार के शराब तस्करों को बेच रहे हैं. तस्कर इस चोरी के वाहन का इस्तेमाल शराब तस्करी करने में करते हैं. रांची पुलिस ने शनिवार को ऐसे ही मामले में 4 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने इस तरह के कारनामों में संलिप्ता स्वीकार की है. गिरफ्तार किए गए अपराधी झारखंड और यूपी से अवैध शराब खरीदकर चोरी की गाड़ी से बिहार लाते हैं और इसी गाड़ी से बिहार के विभिन्न इलाकों में शराब की सप्लाई करते हैं. इस बात का खुलासा गिरफ्तार वाहन लूटेरों ने किया है.

क्या है पूरा मामला

कुछ दिन पहले गिरफ्तार अपराधियों ने रांची से ओला रेंटल कार बुक कर चौपारण घाटी में कार चालक के साथ मारपीट की और बाद में कार को लूट लिया था. इस मामले में सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस चोर गिरोह के सरगना रामाशंकर सिंह उर्फ डब्बू बिंद के साथ मनोज कुमार ठाकुर, अमित कुमार, अमित कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों में 3 आरोपी बिहार के रोहतास जिला के रहने वाले हैं, जबकि एक आरोपी अमित कुमार सिंह लोहरदगा का रहने वाला है. सभी आरोपियों को सदर थाना पुलिस शनिवार को गिरफ्तार कर रांची ले आई है. थानेदार वेंकटेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के पास से लूट के 2 कार के अलावा मोबाइल बरामद की गई है.

7 लाख की गाड़ी 85 हजार में बेच दी

चोर गिरोह का सरगना रामा शंकर सिंह उर्फ डब्लू बिंद ने खुलासा किया है कि 16 नवंबर को उसके साथी मनोज कुमार ठाकुर ने रांची से ओला कैब को सासाराम जाने के लिए बुक किया था. जिसके बाद सासाराम जाने के क्रम में हजारीबाग से उसी कार में एक और आरोपी अमित कुमार सिंह बैठा. जिसके बाद दोनों सासाराम के लिए निकल गए. इस दौरान जब कार चौपारण घाटी पहुंची तो दोनों आरोपियों ने ओला कार चालक के साथ मारपीट कर उससे कार लूट ली. इसके बाद वे कार लेकर सीधे सासाराम पहुंचे और गिरोह के सरगना रामा शंकर सिंह उर्फ डब्ल्यू बिंद को 20 हजार रुपए नगदी में बेच दी. बाकी के रुपयों की एवज में सरगना ने अमित को 55 हजार रुपए की शराब दे दी. वहीं इस कार की किमत 7 लाख रुपए है. पुलिस के अनुसार रामाशंकर सिंह चोरी और लूटपाट की कार को अवैध शराब खपाने के काम में लाता है.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में छात्रों के बीच विकास बना मुद्दा, सभी ने एक स्वर में कहा- पढ़ाई के हिसाब से मिले नौकरी

दर्जनों चार पहिया वाहन चोरी कर चुका है अमित

पुलिस के अनुसार गिरोह के लोग रांची और उसके आसपास इलाके से एक दर्जन गाड़ियों की चोरी कर चुके हैं. हालांकि पुलिस को फिलहाल 2 ही कार मिले हैं. बाकी के कारों की बरामदगी के लिए पुलिस गिरफ्तार चोरों से लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं, गिरोह का सदस्य अमित कुमार सिंह ने इसी साल सितंबर महीने में धुर्वा थाना क्षेत्र से एक कार चोरी की थी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद से वह फरार चल रहा था. हालांकि धुर्वा पुलिस ने कई बार उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details