रांची:राजधानी में फर्जी आईएएस अधिकारी बन रेडियो चैनल खुलवाने के लिए 35 लाख ठगी का आरोपी रविवार की देर शाम धुर्वा इलाके से पकड़ा गया. लोगों को ठगने के लिए आरोपी ने अपनी कार में भारत सरकार का लोगो वाला बोर्ड लगाकर जाइलो से सफर कर रहा था. पुलिस ने आरोपी का कार भी जब्त कर लिया है, पुलिस इसका सत्यापन कर रही है.
किसी ने दर्ज नहीं कराई लिखित शिकायत
दरअसल, खुद को आईएएस अधिकारी बताने वाले प्रवीण कुमार से ठगी का शिकार मनोज दूबे और उनके साथ मौजूद गौतम कुमार धुर्वा गोलचक्कर के पास रविवार रात झगड़ा कर रहे थे. झगड़ा के बीच वहां से जगन्नाथपुर ट्रैफिक इंस्पेक्टर अरुण कुमार गुजर रहे थे. उन्होंने तीन लोगों को झगड़ा करता देख अपनी गाड़ी रोकी और तीनों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद सभी को धुर्वा थाने भेज दिया. थाना भेजने के बाद पूरा मामला सामने आया. हालांकि किसी ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई, देर रात तक समझौते की बात चलती रही. बताया जा रहा है 35 लाख ठगी के शिकार मनोज दूबे धनबाद के रहने वाले हैं. जबकि प्रवीण हजारीबाग का रहने वाला है.