कोलकाता: झारखंड की अभिनेत्री और यूट्यूबर रिया कुमारी उर्फ ईशा आलिया हत्याकांड (Isha Alia murder case) की जांच कर रही पश्चिम बंगाल पुलिस ने पीड़िता के पति प्रकाश कुमार के छोटे भाई संदीप कुमार को गिरफ्तार किया है. प्रकाश कुमार को एक दिन पहले गिरफ्तार किया गया था. पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में बुधवार को कथित हाईवे डकैती के दौरान ईशा आलिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रिया का पति प्रकाश कुमार, जो फिल्म निर्माता हैं, उसे रिया के परिवार के सदस्यों की शिकायत के बाद गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया था, परिवार ने शिकायत प्रकाश कुमार के भाई का भी जिक्र किया था.
ये भी पढ़ें:झारखंड की अभिनेत्री रिया ने गरीबी के बाद देखा था स्टारडम, लव मैरिज करने वाला पति करता था मारपीट
संदीप कुमार को कोर्ट में किया गया पेश: संदीप कुमार को शुक्रवार को हावड़ा जिले की निचली अदालत में पेश किया गया, सरकारी वकील ने उनके लिए पुलिस हिरासत की मांग की. राज्य पुलिस सूत्रों ने कहा कि प्रकाश कुमार की तरह, उनके छोटे भाई को भी हावड़ा जिले के बगनान पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार किया गया. प्रकाश और संदीप के अलावा, प्राथमिकी में नामजद तीसरा व्यक्ति प्रकाश की पहली पत्नी शारदा देवी है. पुलिस मामले में उसकी भूमिका की भी जांच कर रही है और पश्चिम बंगाल से एक टीम पहले ही रांची के लिए रवाना हो चुकी है, जहां मृतका और उसका पति रहते थे.
पैसों की वजह से हत्या का शक: जांच अधिकारी हत्या के पीछे एक संभावित वित्तीय मकसद भी देख रहे हैं. पुलिस को पता चला है कि कुमार पर बाजार में करीब 30 लाख रुपये का कर्ज है. दूसरी ओर, मृतक अभिनेत्री का अपनी तीन साल की बेटी के साथ संयुक्त जीवन बीमा पॉलिसी थी, जिसमें नामित कुमार हैं. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं रिया की हत्या के पीछे कोई वित्तीय पहलू तो नहीं है.