झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जस्टिस इकबाल की जमीन पर कब्जा करने वाले दलालों को पुलिस दबोचा, गुप्त सूचना के बाद जमशेदपुर से किया गिरफ्तार - Jharkhand news

सुप्रीम कोर्ट के न्यायामूर्ति रहे स्व युसूफ इकबाल की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार आरोपी फरार चल रहे थे, जिसके बाद उनके घर के बाहर इस्तेहार चस्पा के साथ साथ डुगडुगी भी बजाई गई थी.दोनो की गिरफ्तारी जमशेदपुर से की गई है.

encroached on justice iqbals land in Ranch
encroached on justice iqbals land in Ranch

By

Published : Aug 5, 2023, 10:29 PM IST

रांची:पुलिस राजधानी में जबरन जमीन पर कब्जा करने वालो के खिलाफ करवाई करने में लगी हुई है. इसी क्रम में रांची के विक्रांत चौक के समीप सुप्रीम कोर्ट के न्यायामूर्ति रहे स्व युसूफ इकबाल की जमीन पर कब्जे की नियत से चहारदिवारी गिराने के मामले के मुख्य आरोपी समेत दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को पुलिस की टीम ने जमशेदपुर के साक्षी इलाके से दबोचा है.

ये भी पढ़ें:रांची के 50 भू माफिया को पुलिस ने उठाया, संपत्ति की ली जानकारी, बॉन्ड भरवाकर छोड़ा

पकड़े गए आरोपियों में पप्पू गद्दी उर्फ कांजी और सामू शामिल हैं. दोनों आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे. दोनों की तलाश में पुलिस हिंदपीढ़ी समेत उसके संबंधित ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. दोनों के घरों में इश्तेहार भी चिपकाया, इसी क्रम में पुलिस को शुक्रवार को खबर मिली कि दोनों आरोपी जमशेदपुर में पनाह लिए हुए हैं, जिसके बाद लोअर बाजार थाने की पुलिस जमशेदपुर पहुंची और दोनों आरोपियों को दबोच लिया.

25 जून को तोड़ी थी बाउंड्रीवाल:गौरतलब है कि बीते 25 जून को आरोपी पप्पू गद्दी, जुनैद राज समेत 25-30 लोगों के साथ लोवर बाजार थाना क्षेत्र के विक्रांत चौक के पास पहुंचे और जस्टिस की जमीन की चहारदिवारी गिराने लगे, मौके पर मौजूद हवलदार जैनुल अंसारी ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और चहारदिवारी को भी गिरा दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद लोअर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले में जस्टिस की जमीन की देखरेख करने वाले हवलदार जैनुल अंसारी ने दो नामजद समेत 25 के खिलाफ लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

हाईकोर्ट ने भी जताई थी नाराजगी:जस्टिस एमवाई इकबाल के जमीन पर जबरन अवैध कब्जा करने के मामले पर झारखंड हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था और सरकार से इसकी विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details