रांचीः एटीएस को अपने दुश्मनों के खिलाफ हथियार प्लांट कर उन्हें फंसाने वाले रांची पुलिस के मुखबिर दिलावर खान पर आखिरकार पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. दिलावर खान ने अपने दुश्मनों को फंसाने के लिए उनके घर पर हथियार प्लांट कर एंटी टेररिस्ट स्क्वाड को यह सूचना दी थी कि सिमी के आतंकी उस घर में छुपे हुए, जिसके बाद एटीएस ने वहां छापेमारी की थी.
पूरे मामले में दिलावर खान प्रमुख षड्यंत्रकारी के रूप में उभरा है, जिसके बाद इस मामले में पुलिस की टीम ने दिलावर के चालक दाउद उर्फ शब्बीर को शनिवार को कांके से गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस की टीम ने आरोपी दिलावर के घर पर छापेमारी भी की. इस दौरान टीम ने उसके घर से अवैध जमीन के कागजात के अलावा कई बैंकों का पासबुक भी जब्त किया है. अब पुलिस उसके अवैध संपत्ति और बैंक डिटेल की जांच करेगी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की, जिसमें शब्बीर के आने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने आरोपी के घर से हथियार प्लांट करने में इस्तेमाल की गई स्कूटी और बाइक को भी जब्त कर ली है. इधर, पुलिस आरोपी दिलावर और शब्बीर को देर रात तक जेल भेजने की तैयारी में जुटी थी.
क्या है मामला
बता दें कि दिलावर ने एटीएस को प्रतिबंधित संगठन सिमी के बूटी मोड़ स्थित रांची नर्सिंग होम के पीछे एक मकान में कुछ लोगों के छिपे होने की सूचना दी थी. इस सूचना पर एटीएस की टीम ने गुरुवार को छापेमारी कर आदिल अफरीदी और राकेश कुमार सिंह समेत दस लोगों को गिरफ्तार किया था. तलाशी के दौरान पुलिस ने मकान से लोडेड पिस्टल भी बरामद किया था. पुलिस ने जब मामले की जांच की तब यह बात सामने आयी कि दिलावर ने ही हथियार प्लांट कर एटीएस को इसकी सूचना दी है. इसके बाद पुलिस ने दिलावर को गिरफ्तार किया.