रांची: 13 जून को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया इलाके में राकेश साहू उर्फ बउआ साहू की हत्या का उद्भेदन करते हुए रांची पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है. इसको लेकर रांची के सिटी एसपी सौरभ कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राकेश साहू की हत्या में संलिप्त तीनों मुख्य हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही इस हत्याकांड में शामिल अन्य छह लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है ताकि फरार लोगों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जा सके.
सिटी एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि हटिया सहायक पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के नेतृत्व में डोरंडा थाना प्रभारी, चुटिया थाना प्रभारी, एयरपोर्ट थाना प्रभारी की टीम ने राजधानी के विभिन्न जगह छापेमारी कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने का काम किया है.
जमीन विवाद में हुई थी हत्या
वहीं, उन्होंने बताया कि हत्याकांड में गिरफ्तार हुए लोगों से पूछताछ के बाद यह जानकारी मिली है कि राकेश साहू की हत्या जमीन विवाद और आपसी वर्चस्व के वजह से की गई थी. ओरोपियों में एक एकड़ जमीन को लेकर राकेश साहू और संजय साहू नाम के शख्स के बीच विवाद चल रहा था, जिसको लेकर संजय साहू ने सूटर के इंतजाम कर राकेश साहू उर्फ बउआ साहू की हत्या कराने की काम किया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हत्याकांड में बबलू नायक, जैकी नायक और मोनू टाइगर ने गोली चला कर हत्या करने का काम किया था और इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड संजय साहू है.
गिरफ्तार हुए अपराधियों से दो देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, आठ जिंदा कारतूस, 9 मोबाइल सेट, हत्या में उपयोग किए गए तीन मोटरसाइकिल और लगभग 70 हजार नकद रुपए बरामद किए गए हैं. गौरतलब है कि राकेश साहू हत्याकांड को लेकर राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था और रांची पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन हटिया एसपी विनीत कुमार के नेतृत्व में 10 दिनों के अंदर ही शहर के बहुचर्चित बउआ साहू हत्याकांड का उद्भेदन कर एक बड़ी सफलता प्राप्त की है.
ये भी देखें-श्रावणी मेले के आयोजन की मांग पर बोले AJSU विधायक, सरकार के निर्देशों का पालन करें लोग
वहीं, इसके अलावा शहर का बड़ा ठग भी सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ा है. इसको लेकर भी पत्रकारों को सिटी एसपी सौरभ कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी के कई रिहायशी इलाकों में दिनदहाड़े अपार्टमेंटों में घुसकर चोरी करने वाला सिकंदर गद्दी को भी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. सिकंदर गद्दी पर 25 से ज्यादा ठगी और चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं और वह बाहर के राज्यों में भी कई मामलों में वांछित रह चुका है.