रांचीः पुलिस ने 8 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बाइक चोरों में सुमित मिर्धा उर्फ बाबू, मोहम्मद गुड्डू, मोहम्मद वारिस, अनिल शर्मा, सनी महली, वीर सिंह महतो, सुनील कुमार महतो और विनय कुमार महतो है. ये सभी रांची के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें- Crime News Ranchi: रांची में बाइक चोर गिरोह पर पुलिस ने कसा शिकंजा, दो अलग-अलग स्थानों में चोरी की बाइक के साथ तीन गिरफ्तार
कोतवाली थाना की ओर से 8 जून को हुई कार्रवाई से इस पूरे गैंग का खुलासा हुआ है. गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि कोर्ट परिसर से एक स्कूटी की चोरी हो गई. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने छापेमारी शुरू की. चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हुई. उसकी पहचान करने के बाद व्यक्ति को गुमला जिले के सिसई इलाके से सुमित मिर्धा उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर स्कूटी को बरामद किया गया. सुमित मिर्धा की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर और भी कई लोगों की गिरफ्तारी की गई. जिसके बाद चोरी की बाइक बरामद की गई, रांची पुलिस ने कुल 9 बाइक और एक ऑटो बरामद किया है.
रांची एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि गिरफ्तार बाइक चोर रांची के विभिन्न थाना इलाकों में रहते हुए कांडों को अंजाम देते आ रहे थे. रांची के काफी भीड़ वाले इलाके में बाइक चोरी की घटनाओं को अक्सर अंजाम देते आ रहे थे. इन सब की गिरफ्तारी से आम लोग अपनी गाड़ियों को चैन से पार्क कर सकेंगे. क्योंकि इन इलाकों में जितने भी बाइक चोरी की घटनाएं सामने आने के कारण जल्दबाजी में गाड़ी को सही तरह से लॉक नहीं कर पाते, इसका फायदा इन बाइक चोर गिरोह को मिल जाता.
बाइक चोर गिरोह के सदस्य इससे पहले भी कई आपराधिक कांडों को अंजाम दे चुके हैं और जेल जा चुके हैं. पुलिस ने टीम गठित कर इन बाइक चोर गिरोह पर दबिश लगाने की कोशिश की है. अब देखने वाली बात यह होगी इन चोरी इन चोरों को की गिरफ्तारी के बाद रांची में बाइक चोरी की घटनाएं रूकती है या नहीं. पुलिस गिरफ्तार बाइक चोर गिरोह के सदस्यों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.