रांची: जिला पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. बताया जा रहा है कि तुपुदाना इलाके से चार हथियार तस्करों को धर दबोचा है. वहीं गिरफ्तार अपराधियों में से एक नक्सली संगठन पीएलएफआई में रह चुका है.
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चार हथियार तस्कर गिरफ्तार - PLFI
रांची पुलिस ने तुपुदाना इलाके से चार हथियार तस्करों को धर दबोचा है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है.
![पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चार हथियार तस्कर गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2382623-868-139eaa21-bcdd-4419-870b-fb17340ddff6.jpg)
जानकारी के अनुसार तुपुदाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि हिमांशु नाम का पूर्व पीएलएफआई नक्सली हथियारों की तस्करी करता है. वहीं हिमांशु बिहार के मुंगेर से हथियार मंगवा कर रांची के लोकल क्रिमिनल को सप्लाई करता है. पुलिस ने इन अपराधियों को खरीदार बनकर बुधवार देर रात गिरफ्तार किया है.वहीं गिरफ्तार अपराधियों के पास से कई हथियार भी बरामद किए गए. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है.
वहीं, रांची पुलिस के एक अधिकारी ने चारों अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. फिलहाल इस मामले में पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही है.