झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

50 लाख की रंगदारी का एडवांस वसूलने आए 2 नक्सली गिरफ्तार, 4 फरार

रांची में पुलिस ने नक्सली संगठन पीएलएफआई के दो नक्सलियों को पकड़ लिया है. दोनों नक्सली लेवी की रकम लेने तुपुदाना पहुंचे थे. पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम बनाकर भेजी. नक्सलियों के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं.

Police arrested 2 Naxalites
तुपुदाना ओपी

By

Published : Dec 17, 2019, 8:21 AM IST

रांचीः पुलिस ने नक्सली संगठन पीएलएफआई के नाम पर 50 लाख की लेवी मांगने वाले दो नक्सलियों को पकड़ा है. दोनों लेवी की एडवांस की रकम लेने तुपुदाना क्षेत्र के बालसिरिंग आए थे, इसी दौरान दोनों को पकड़ गया. पकड़े गए नक्सलियों में खूंटी के हेसला का रहने वाला हार्डकोर नक्सली निरंजन बांडो और तुपुदाना का अमृत किस्पोट्टा शामिल है. दोनों के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं.

बता दें कि निरंजन पीएलएफआई के एरिया कमांडर रहे दिनेश साहू के दस्ते में था. उसके एनकाउंटर के बाद जेठा कच्छप के दस्ते में काम कर रहा था. उसके खिलाफ खूंटी के कर्रा, लोधमा सहित कई थानों में 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. सभी मामले लेवी के लिए आगजनी, हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट से जुड़े हैं. पकड़े गए नक्सलियों से हटिया एएसपी विनीत कुमार और तुपुदाना ओपी प्रभारी तारिक अनवर पूछताछ कर रहे हैं.

रेलवे लाइन बिछाने वाली कंपनी से मांगी लेवी
तुपुदाना के बालसिरिंग में रेलवे लाइन बिछाने का काम कर रही कंपनी त्रिवेणी इंडिकॉम प्राइवेट लिमिटेड से एक सप्ताह पहले 50 लाख की लेवी मांगी गई थी. इसके लिए करीब एक दर्जन हथियारबंद नक्सल, कंपनी के बेस कैंप में पहुंचे थे. इस समय बेस कैंप में मौजूद कर्मियों को धमकी दी गई थी. उन्हें कहा गया था कि लेवी की रकम नहीं देने पर हमला किया जाएगा. काम बंद करा दिया जाएगा. धमकी देकर सभी नक्सली लौट गए थे.

ये भी पढ़ें-भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच EVM को पहुंचाया गया कलस्टर, वोट के जरिए ग्रामीणों ने नक्सलियों को दिया करारा तमाचा

चुनाव के दौरान 50 हजार देने की हुई बात
धमकी देने के बाद कंपनी के ठेकेदार से नक्सलियों की फोन पर बातचीत हो रही थी. चुनाव में पूरी लेवी की रकम नहीं दे पाने की बात कहकर ठेकेदार ने 50 हजार रुपए देने की बात कही थी. ठेकेदार ने नक्सलियों से कहा था कि चुनाव के दौरान 50 हजार से अधिक की लेन-देन संभव नहीं हो सकती. इस बीच सोमवार की शाम बातचीत के बाद नक्सली लेवी की रकम की एडवांस लेने नक्सली पहुंचे थे. इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिल गई थी. इसके बाद एसएसपी अनीश गुप्ता ने एक टीम बनाकर उनकी गिरफ्तारी के लिए भेजा.

ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट के तीन जज बने स्थाई जज, 19 दिसंबर को दिलाई जाएगी गोपनीयता का शपथ

पुलिस को देख कई नक्सली भाग निकले
लेवी की रकम लेने नक्सली एक इंडिका कार (जेएच-01एजेड-0157) और एक बोलेरो (जेएच-01क्यू-1564) से आए थे. इंडिका कार में सवार 4 नक्सली लेवी की एडवांस रिसिव करने वाले थे, जबकि बोलेरो में भी तीन से चार नक्सली पहुंचे थे. पुलिस की घेराबंदी देख नक्सली भागने लगे. कार में सवार दो नक्सली भागने में सफल रहे, जबकि दो पकड़े गए.

क्या क्या हुआ बरामद
पकड़े गए उग्रवादियों के पास से एक देसी कट्टा, तीन गोलियां, तीन मोबाइल, कार (जेएच-01एजेड-0157) और बोलेरो (जेएच-01क्यू-1564) बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details