रांची: सोनहातू की रहने वाली सीता कुमारी की हत्या उसके लिव-इन पार्टनर शुभम सिंह मुंडा ने कर दी थी. हत्या के बाद शव को जंगल मे छिपा दिया था. 26 जून को सीता का शव सोनाहातू के जंगल से बरामद किया गया था. मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस को सीता के पिता के द्वारा यह जानकारी दी गई कि उसकी बेटी पिछले 2 सालों से शुभम सिंह मुंडा नाम से युवक के साथ लिव-इन में रहा करती थी. आखरी बार उसे शुभम सिंह मुंडा के साथ ही देखा गया था. सीता के पिता ने शुभम सिंह मुंडा पर ही हत्या का शक जताया था. इसी बीच शुभम को जब यह पता चला कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है तब वह फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे बुधवार की दोपहर धर दबोचा. पकड़े जाने के बाद शुभम ने बताया कि वह और सीता जमशेदपुर में पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे, हालांकि उन्होंने शादी नहीं की थी.
रांची में सीता हत्याकांड की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, हत्यारे प्रेमी को किया गिरफ्तार - रांची में हत्या
रांची के सोनाहातू में हुए सीता हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सीता की हत्या उसके ही लिव इन पार्टनर ने गला दबा कर कर डाली थी.
ये भी पढ़ें: लोहरदगाः PLFI का एरिया कमांडर और हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, एसपी ने टीम बनाकर दबोचा
इसी बीच वह अपने घर सोनाहातू आ गया था. पीछे-पीछे सीता भी उसके पास आ गई और घर में रहने की जिद करने लगी. शुभम ने इस बीच अपने परिवार वालों से सीता के बारे में बात की, लेकिन पूरा परिवार उन दोनों के खिलाफ हो गया. इसके बाद सीता को लेकर शुभम अपने चाचा के खाली मकान में रहने लगा. इस बीच सीता लगातार उस पर शादी का दबाव बना रही थी और उसे अपने घर ले चलने को कह रही थी. काफी समझाने के बाद वह जब नहीं मानी तब शुभम ने उसकी हत्या कर देने की योजना बनाई. 26 जून को सीता को शुभम सोनहातू के सुनसान जंगल ले गया और वहां उसे गला दबाकर मार डाला और वहां से फरार हो गया. 27 जून को सीता का शव जंगल से क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया गया था. जंगली जानवरों ने सीता के चेहरे को नोंच खाया था, जिसकी वजह से उस समय उसकी पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन बाद में अखबार में फोटो छपी देख उसके कपड़ों से उसके परिजनों ने उसकी पहचान की और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद शुभम पकड़ा गया.
TAGGED:
रांची में हत्या