रांची: राजधानी के सीनियर वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो पर जानलेवा हमले को लेकर हर तरफ आक्रोश देखने को मिल रहा है. पुलिस प्रशासन के प्रति पत्रकारों में ज्यादा ही आक्रोश है. सोमवार को पत्रकारों ने पुलिस मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन भी किया था. जिसके बाद पूरे मामले की जांच की जिम्मेवारी आईजी अभियान अमोल होमकर को दी गई थी.
ये भी पढ़ें-पत्रकार पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, इस वजह से हमला किए जाने की आशंका
25 हजार का इनाम
मंगलवार को रांची एसएसपी के कार्यालय में आईजी अभियान अमोल होमकर ने एसएसपी, सदर डीएसपी सहित सभी जांच अधिकारियों के साथ मीटिंग की और पत्रकार बैजनाथ महतो पर हमले के मुख्य आरोपी बेंगा को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का टास्क दिया है. रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि आरोपियों के कई परिचितों को पुलिस ने पहले ही हिरासत में ले लिया है. कुल 8 टीमें अपराधियों की गिरफ्तारी में लगी हुई है. दो टीमें राज्य से बाहर भी छापेमारी कर रही हैं. एसएसपी ने बताया कि आरोपी की तस्वीर भी जारी की जा चुकी है. वहीं उस पर 25 हजार का इनाम रखा गया है.