रांची: स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. लेकिन इस दिन कोई गड़बड़ ना हो इसके लिए देशभर में सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर पर देश के तमाम राज्यों को अलर्ट रहने को कहा गया है. रांची रेल मंडल में भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई कदम उठाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-रांची में 15 अगस्त को सुबह 6 से रात 9 बजे तक बड़े वाहनों को 'नो एंट्री', स्वतंत्रता दिवस पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
तमाम ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की जांच हो रही है. श्वान दस्ता लगातार प्लेटफॉर्म का निरीक्षण कर रहा है. इसके अलावा अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं. महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ आरपीएफ की मेरी सहेली की टीम भी लगातार स्टेशनों पर गश्त कर रही है.
रेल मंडल से मिली जानकारी
रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवनीश कुमार(Avnish Kumar, Senior DCM of Ranchi Railway Division) ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक साल ही रेलवे स्टेशनों को भी इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर अलर्ट पर रखा जाता है. इसी कड़ी में इस वर्ष भी रांची रेलवे स्टेशन के साथ-साथ हटिया और अन्य रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए रांची रेल मंडल के सुरक्षाकर्मी और आरपीएफ की टीम मुस्तैद है.
कंट्रोल रूम से रखी जा रही है निगरानी
कंट्रोल रूम से रेलवे स्टेशनों की निगरानी रखी जा रही है. संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, लगातार लगेज स्कैनर से सामानों की जांच भी हो रही है. किसी भी परेशानी से निपटने के लिए लगातार आरपीएफ की टीम निरीक्षण कर रही है. वहीं, रेलवे ट्रैक पर भी पेट्रोलिंग की टीम तैनात किए गए हैं. समय-समय पर पटरियों पर भी पेट्रोलिंग हो रही है.