मुड़मा मेला में सुरक्षा व्यवस्था संबंधित जानकारी देते रांची के ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो. रांची:झारखंड का ऐतिहासिक मुड़मा मेला का आगाज 30 अक्तूबर यानी सोमवार से शुरू हो गया है. दो दिवसीय मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मेला में सुरक्षा व्यवस्था पर रांची के ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो की भी नजर है. एसपी लगातार पुलिस पदाधिकारियों के संपर्क में हैं और दिशा निर्देश दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-30 और 31 अक्टूबर को रांची में आदिवासियों का मुड़मा जतरा मेला, प्रशासन और आयोजन समिति की तैयारी पूरी
मेला में झूले के साथ कई तरह की दुकानें सजीःमेला में झूले समेत खेल-तमाशा, मौत का कुआं, सर्कस, जादू और अन्य मनोरंजन की व्यवस्था की गई है. पारंपरिक वाद्य यंत्र, कृषि उपकरण, अस्त्र-शस्त्र, शृंगार प्रसाधन, खेल-खिलौने के सैकड़ों स्टॉल सज चुके हैं.
पूजा के बाद मेला का हुआ उद्घाटनःसोमवार को सरना धर्मगुरु बंधन तिग्गा की अगुवाई में 40 पड़ा के पाहन पुजार और धार्मिक अगुवा जतरा स्थल पर शक्ति खूंटा की पूजा-अर्चना के साथ मेला का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी मौजूद रहे.
सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजामःइधर, मेला में विधि-व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मेला स्थल पर 15 वॉच टॉवर बनाये गये हैं. साथ ही 15 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा महिला और पुरुष बलों की तैनाती की गई है. मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और ड्रोन से निगरानी की जा रही है.
ग्रामीण एसपी ने लिया मेला क्षेत्र का जायजाः धर्मगुरु बंधन तिग्गा के अनुसार समिति की ओर से दो हजार स्वयंसेवकों की भी मेला क्षेत्र में तैनाती की गई है. इससे पहले रविवार को ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो समेत अन्य पदाधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया था और ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को कई निर्देश दिए थे.