रांची: राजधानी में पुलिस ने मोहर्रम और करम पर्व को लेकर सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. रविवार की रात से ही शहर के अलग-अलग जगहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. इन दोनों पर्व के लिए पूरे जिले में चार हजार अतिरिक्त पुलिस के जवानों को लगाया गया है.
करम और मोहर्रम को लेकर रांची पुलिस चौकस पूरे शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे से विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है. कई जगहों पर ड्रोन कैमरे से भी निगहबानी की जाएगी. एसएसपी अनीश गुप्ता ने शहर के सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों को पर्व के दौरान विशेष सतर्कता का निर्देश दिया है. वहीं, ट्रैफिक एसपी और ग्रामीण एसपी को सुरक्षा का वरीय प्रभार दिया गया है, जबकि एसएसपी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे.
थानेदारों को रविवार की रात से ही अपने इलाके में भ्रमणशील रहने का आदेश दिया है. एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा है कि मोहर्रम और कर्मा पूजा के दौरान माहौल बिगाड़ने और अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर होगी. ऐसा करते पकड़े जाने पर सीधे उन्हें जेल भेज दिया जाएगा. वहीं, आम लोगों से शांति व्यवस्था रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है.
धार्मिक स्थलों पर विशेष सतर्कता का निर्देश
एसएसपी ने निर्देश दिया है कि धार्मिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जाए. वहां अतिरिक्त पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है. थाने के गश्ती दल और टाइगर मोबाइल के जवानों को अपने-अपने क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पर विशेष गश्ती का निर्देश दिया है. कहीं भी कोई संदिग्ध दिखे, तो तुरंत सत्यापन किया जाए.
थानों में मौजूद रहेगी क्यूआरटी
एसएसपी ने सभी थानों में क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) को लगाया है, जो आपात की स्थिति में संबंधित जगहों पर पहुंचेंगे. क्यूआरटी को थानेदार, डीएसपी या सुरक्षा में लगे अधिकारी इस्तेमाल करेंगे.यह टीम जरूरत पड़ने पर उस इलाके में मूव करेगी. सभी थाना क्षेत्र में तैनात टाइगर और मोबाइल पुलिस को अलर्ट किया गया है.
मोहर्रम पर कई बार हो चुका है तनाव
राजधानी रांची में मोहर्रम के पर्व कर कई बार जुलूस को लेकर दो गुटों में झड़प हो चुकी है. खासकर कई ऐसे इलाके हैं, जहां अक्सर सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न होने की आशंका रहती है. यही वजह है कि रांची पुलिस रविवार रात से ही राजधानी के ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में सक्रिय हो चुकी है.