झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Sawan 2023: सावन को लेकर रांची पुलिस की पूरी तैयारी, सादे लिबास में चोर-उच्चकों से निपटेगी खाकी - रांची के पहाड़ी मंदिर

श्रावण मास की पहली सोमवारी को बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा. रांची के पहाड़ी मंदिर समेत अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसे लेकर रांची पुलिस अलर्ट है.

Ranchi Police Alert for Savan Somwari
श्रावण की पहली सोमवारी

By

Published : Jul 9, 2023, 12:57 PM IST

Updated : Jul 9, 2023, 1:59 PM IST

देखें पूरी खबर

रांची:सावन की पहली सोमवारी को लेकर शिव भक्तों में उल्लास देखा जा रहा है. शिव भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए रांची जिला प्रशासन मुस्तैद है. रांची के स्वर्ण रेखा नदी से लेकर ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर तक सुरक्षा सहित तमाम बंदोबस्त प्रशासन ने किए हैं.

ये भी पढ़ें:First Day of Savan: दुमका के बासुकीनाथ में भक्तों की भीड़, बोलबम के जयकारे से गुंजायमान हुआ माहौल

स्वर्ण रेखा से पहाड़ी मंदिर तक पुख्ता इंतजाम:रविवार को रांची एसएसपी किशोर कौशल और डीसी राहुल सिन्हा स्वर्णरेखा नदी से लेकर पहाड़ी मंदिर तक शिव भक्तों के लिए किए जा रहे हैं इंतजाम का जायजा भी लिया. दरअसल राजधानी रांची में यह परंपरा रही है कि शिवभक्त स्वर्णरेखा नदी से जल भरकर अहले सुबह पहाड़ी मंदिर पहुंचकर भगवान शिव को जल अर्पण करते हैं. ऐसे में रांची पुलिस की पहल पर स्वर्णरेखा नदी से लेकर पहाड़ी मंदिर तक सुरक्षा के हर तरह के इंतजाम किए गए हैं.रास्ते में पड़ने वाले सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं नगर निगम के अंधेरे रास्तों पर लाइट की व्यवस्था भी की गई है.

रांची एसएसपी किशोर कौशल ने क्या बताया:रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि राजधानी के तमाम शिवालय की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर कर दी गई है. वैसे शिवालय जहां भक्तों की भीड़ बहुत ज्यादा उमड़ती है, वहां पर महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. बड़े मन्दिरों पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों का भी सहारा लिया जा रहा है. एसएसपी ने बताया कि पूरे राजधानी में करीब डेढ़ हजार अतिरिक्त जवान लगाए गए हैं. डीएसपी स्तर के अधिकारी सोमवार सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे. इलाके के थानेदार और बाइक पेट्रोलिंग दस्ता नियमित रूप से पेट्रोलिंग करेंगे.

मंदिर में भीड़ नहीं होने देने का दिया निर्देश:रांची एसएसपी के अनुसार सावन की पहली सोमवारी में हजारों की संख्या में लोग रांची के विभिन्न शिवालय पहुंचते हैं. सबसे ज्यादा भीड़ रांची के पहाड़ी मंदिर और नामकुम स्थित शिव मंदिर में होता है. ऐसे में इन दोनों मंदिरों पर रांची पुलिस की विशेष नजर है. पुलिसकर्मियों और अफसरों को यह स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है कि वह मंदिर परिसर में बहुत ज्यादा भीड़ नहीं होने दें. भीड़ होने पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. जिसे संभालना काफी मुश्किल होगा.

पॉकेटमारों से सादे लिबास में निपटेगी पुलिस:पिछले साल सोमवारी के दौरान पॉकेटमारों और चेन स्नैचर्स ने पुलिस के नाक में दम कर दिया था. हर सोमवारी में भीड़ का फायदा उठाकर उच्चको ने सोने की चेन और मोबाइल इत्यादि गायब कर लिए थे. इस बार ऐसी कोई घटना ना घटे इसके लिए पुलिस पहले से ही मुस्तैद है. प्रमुख मंदिरों में सादे लिबास में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है. ये उच्चकों पर कड़ी नजर रखेंगे. रांची जिला प्रशासन की तरफ से सभी शिव भक्त खासकर महिलाओं से अपील की गई है कि वह जल अर्पण करने के समय गहने ना पहने. मोबाइल इत्यादि जैसी वस्तुएं घर पर ही रख कर जल अर्पण करने मंदिर पहुंचे.

सोमवार को पहाड़ी मंदिर जाने का रूट डायवर्ट:पहाड़ी मंदिर के आसपास वाली सड़कों का ट्रैफिक रूट बदला जाएगा. रविवार की रात 12 बजे के बाद से ही हरमू रोड और रातू रोड से बड़े वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा. हरमू रोड का एक छोर, जबकि रातू रोड में मिनाक्षी सिनेमा गली से लेकर रातू रोड तक एक ओर का सड़क ब्लॉक रहेगा. यह स्थिति सोमवार को भीड़ की समाप्ति तक रहेगी. ट्रैफिक पुलिस ने इसकी व्यापक तैयारी की है.

Last Updated : Jul 9, 2023, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details