रांचीः भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सोमवार सुबह से शुरू हुआ कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा. राजनीतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा अपने-अपने ढंग से अटल जी को याद किया जाता रहा. बीजेपी की ओर से 25 दिसंबर को राज्य भर में सुशासन दिवस मनाया गया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई बड़े नेता अलग-अलग जिलों में वाजपेयी जी की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इधर राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अटल जी की जयंंती पर उनके चित्र पर नमन कर उन्हें याद किया.
कवि गोष्ठी सह सम्मान समारोह के जरिए किए गए यादःसरकारी राजनीतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा वाजपेयी जी को याद किया गया. इस मौके पर राजधानी रांची के डोरंडा में सामाजिक संगठन मां शारदे मंच की ओर से कवि गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जो देर शाम तक चलता रहा. अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के जरिए अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि कवियों के द्वारा दी गई. कवि गोष्ठी में मुजफ्फरपुर से आए संजय पंकज, हरियाणा के प्रीतम नायक, नई दिल्ली की पावनी कुमारी, जमशेदपुर के शैलेंद्र पांडे शैल, रांची की रेणु त्रिवेदी मिश्रा, प्रज्ञा कांत पाठक और नीतू सिन्हा ने कविता पाठ कर खुब तालियां बटोरी.