झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पोक्सो कोर्ट ने ठहराया दोषी, 17 जून को होगी सजा की बिंदु पर सुनवाई

रांची में पोक्सो कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को दोषी करार दिया है. 17 जून को अदालत सजा की बिंदु पर सुनवाई करेगी. मामला 2019 का है और सोनाहातू थाना से जुड़ा है.

By

Published : Jun 14, 2022, 6:24 PM IST

POCSO Court convicted accused of rape minor girl in Ranchi
रांची

रांचीः नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी छोटूवा उर्फ प्रताप लोहरा को पोक्सो की स्पेशल कोर्ट ने दोषी ठहराया है. अदालत 17 जून को सजा की बिंदु पर सुनवाई करेगी. सिल्ली थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ था और मामला सोनाहातू थाना में दर्ज हुआ था. ये पूरा मामला साल 2019 का है.

इसे भी पढ़ें- पति को बंधक बना पत्नी से गैंगरेप में 10 लोगों को 25 वर्ष की कैद, अदालत ने जुर्माना भी लगाया


अदालत ने IPC की धारा 363,376 और पॉक्सो 4 में दोषी पाया है. अदालत में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से पांच लोगों की गवाही हुई. गवाहों और सबूतों को देखने के बाद कोर्ट ने आरोपी प्रताप लोहरा को दोषी करार दिया. मंगलवार को पोक्सो कोर्ट के विशेष जज आसिफ इकबाल की अदालत में ये सुनवाई हुई. कोर्ट आरोपी की सजा की बिंदु पर 17 जून को सुनवाई करेगा.

क्या है मामलाः 10 मई 2019 को सोनाहातू थाना क्षेत्र की नाबालिग देर रात शौच के लिए घर से बाहर निकली थी. इस दौरान आरोपी प्रताप लोहरा ने पीड़िता के मुंह पर पट्टी बांधकर मोटरसाइकिल से अगवा कर लिया. आरोपी नाबालिग को सिल्ली ले गया और वहीं पर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं आरोपी द्वारा पीड़िता को इसका जिक्र किसी से करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी. इसके बाद परिजनों ने सोनाहातू थाना में केस दर्ज कराया हालांकि दुष्कर्म की घटना को सिल्ली थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details