रांचीः केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री आवास योजना अवार्ड 2019 के तहत विभिन्न कोटि में पुरस्कार देने की पहल की है. इस पहल के तहत पीएम आवास योजना में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों, नगर निगमों और नगर परिषदों के साथ-साथ अच्छे आवास वाले लाभुकों को भी सम्मानित किया जाएगा.
PMAY(U) एप से लाभुक जीत सकते हैं अवार्ड
नगरीय प्रशासन निदेशालय के निदेशक मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने बताया कि प्रत्येक राज्य से 3 चयनित पीएम आवासों को भी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जाना है. उन्होंने पीएम आवास योजना के लाभुकों से अपील की है कि प्रत्येक लाभुक अपने आवास की अधिकतम दो फोटो और दो सेल्फी मोबाइल एप के माध्यम से अपलोड कर सकते हैं. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से PMAY(U) नाम के एप डाउनलोड करने के बाद लाभुक को अपने मोबाइल नंबर से लॉगइन करना होगा. इसके बाद लाभुक इस मोबाइल एप में अपने आवास की फोटो सेल्फी क्लिक करके अपलोड कर सकेंगे.