झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः जल्द आयोजित होगा PMAY अवार्ड 2019, 31 अगस्त तक लाभुक कर सकते हैं नामांकन - प्रधानमंत्री आवास योजना अवार्ड 2019

रांची में जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना अवार्ड 2019 का आयोजन होने वाला है. इस अवार्ड के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों, नगर निगमों और नगर परिषदों के साथ ही लाभुकों को भी पुरस्कार दिए जाएंगे. साथ ही PMAY(U) एप से लाभुक अपने आवास की फोटो खीच कर 31 अगस्त तक नामांकन कर सकते हैंं.

जल्द आयोजित होगा PMAY अवार्ड 2019

By

Published : Aug 29, 2019, 10:54 AM IST

Updated : Aug 29, 2019, 12:49 PM IST

रांचीः केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री आवास योजना अवार्ड 2019 के तहत विभिन्न कोटि में पुरस्कार देने की पहल की है. इस पहल के तहत पीएम आवास योजना में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों, नगर निगमों और नगर परिषदों के साथ-साथ अच्छे आवास वाले लाभुकों को भी सम्मानित किया जाएगा.


PMAY(U) एप से लाभुक जीत सकते हैं अवार्ड
नगरीय प्रशासन निदेशालय के निदेशक मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने बताया कि प्रत्येक राज्य से 3 चयनित पीएम आवासों को भी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जाना है. उन्होंने पीएम आवास योजना के लाभुकों से अपील की है कि प्रत्येक लाभुक अपने आवास की अधिकतम दो फोटो और दो सेल्फी मोबाइल एप के माध्यम से अपलोड कर सकते हैं. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से PMAY(U) नाम के एप डाउनलोड करने के बाद लाभुक को अपने मोबाइल नंबर से लॉगइन करना होगा. इसके बाद लाभुक इस मोबाइल एप में अपने आवास की फोटो सेल्फी क्लिक करके अपलोड कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें- देश की 100 स्मार्ट सिटी में रांची तीसरे नंबर पर शुमार, केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने जारी की लिस्ट


नामंकन करने की यह है आखरी तारीख
लाभुकों द्वारा अपने पीएम आवास की फोटो सेल्फी PMAY(U) एप पर अपलोड करने की आखिरी तिथि बढ़कर अब 31 अगस्त हो गयी है. अधिक से अधिक लाभुकों तक इस मुहिम के बारे में जानकारी पहुंचे, इसके लिए सभी निकायों को भी अगले तीन दिन तक व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया है.

Last Updated : Aug 29, 2019, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details