झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम की सुरक्षा में 10 IPS सहित 37 डीएसपी होंगे तैनात, रांची से लोहरदगा तक होगी सुरक्षा - लोहरदगा न्यूज

रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को झारखंड के लोहरदगा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. डीजीपी डीके पांडे के निर्देश पर आईजी मानवाधिकार नवीन कुमार सिंह ने पीएम सुरक्षा के लिए आईपीएस अधिकारियों और डीएसपी की प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है.

डीजीपी डीके पांडे ने पीएम के सुरक्षा दिए निर्देश

By

Published : Apr 19, 2019, 11:25 PM IST

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को झारखंड के लोहरदगा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय के तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शुक्रवार को झारखंड के डीजीपी डीके पांडे के निर्देश पर आईजी मानवाधिकार नवीन कुमार सिंह ने पीएम सुरक्षा के लिए आईपीएस अधिकारियों और डीएसपी की प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है.

डीजीपी डीके पांडे ने पीएम के सुरक्षा दिए निर्देश

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में 10 आईपीएस अधिकारियों को लगाया गया है. वहीं, 37 डीएसपी की प्रतिनियुक्ति भी लोहरदगा जिले में की गई है. साथ ही रांची में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे. जिसके लिए रांची में चार स्तर के अधिकारी और डीएसपी की प्रतिनियुक्ति हुई है. सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह 21 अप्रैल तक लोहरदगा एसपी और रांची एसएसपी को रिपोर्ट करें.

बता दें कि हाल में भाकपा माओवादियों ने प्रधानमंत्री को निशाने पर लेने संबंधी एक पत्र भी जारी किया था. जिसके बाद राज्य पुलिस खासतौर पर सुरक्षा के इंतजाम में जुटी है. साथ ही उनके सभा स्थल पर भारी संख्या में सशस्त्र बलों की तैनाती भी की जाएगी.

कौन-कौन आईपीएस अफसर रहेंगे सुरक्षा में
एसीबी के एसपी सुदर्शन मंडल, जमशेदपुर के ग्रामीण एसपी सुभाष चंद्र जाट, धनबाद रेल एसपी श्रीकांत राव खोत्रे, जमशेदपुर रेल एसपी एहतेशाम वकारीब, धनबाद के ग्रामीण एसपी अमन कुमार को लोहरदगा में कार्यक्रम समाप्त होने तक प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावा चार पर प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को भी लोहरदगा में प्रतिनियुक्त किया गया है. जिन प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है, उनमें अंजनी अंजन, कुमार गौरव, नाथू सिंह मीणा वंदिता राणा और विनीत कुमार शामिल है.


रांची में कौन कौन रहेंगे तैनात

प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए रांची में विशेष शाखा की एसपी संध्या रानी मेहता, एससीआरबी एसपी प्रियंका मीणा, सीआईडी एसपी मनोज रतन चौथे और वायरलेस एसपी नौशाद आलम अंसारी की तैनाती की गई है.

झारखंड पुलिस के एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं. सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details