रांची: सेंट्रल कोलफील्डस लिमिटेड (सीसीएल) मुख्यालय, रांची में पीएम प्रसाद ने सीसीएल के सीएमडी के रूप में पदभार ग्रहण किया. संध्या बेला में सीसीएल मुख्यालय पहुंचने पर पी एम प्रसाद का स्वागत सीसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) वी.के. श्रीवास्तव, निदेशक(वित्त) एनके अग्रवाल और अन्य ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया.
इससे पूर्व पी एम प्रसाद भारत कोकिंग कोललिमिटेड (बीसीसीएल) में सीएमडी के रूप में पदस्थापित थे. ज्ञातव्य हो कि वर्तमानमें कार्यरत सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह का बीसीसीएल में सीएमडी के रूप में पदस्थापना की गयी है. पीएम प्रसाद ने ओसमानियां यूनिवर्सीटी से माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर अपने करियर की शुरूआत कोल इंडिया से वर्ष 1984 में किया. डब्लूसीएल से प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में शुरूआत करते हुए पीएमप्रसाद ने विभिन्न पदों पर अपना योगदान दिया और अंतत: महाप्रबंधक नियुक्त हुए. उन्होंने अपने इस कार्य अवधि के दौरान डब्लूसीएल और एमसीएल में भी योगदान दिया.