झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम प्रसाद ने सीएमडी सीसीएल का पदभार संभाला, सीसीएल के पदाधिकारियों ने किया स्वागत - pm prasad takes over as cmd of ccl in ranchi

सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) मुख्यालय रांची में पीएम प्रसाद ने सीएमडी के रूप में पदभार ग्रहण किया. इससे पूर्व सीसीएल मुख्यालय पहुंचने पर प्रसाद का स्वागत सीसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) वीके श्रीवास्तव, निदेशक (वित्त) एनके अग्रवाल ने किया.

पी.एम. प्रसाद
पी.एम. प्रसाद

By

Published : Sep 2, 2020, 3:55 AM IST

रांची: सेंट्रल कोलफील्‍डस लिमिटेड (सीसीएल) मुख्‍यालय, रांची में पीएम प्रसाद ने सीसीएल के सीएमडी के रूप में पदभार ग्रहण किया. संध्‍या बेला में सीसीएल मुख्‍यालय पहुंचने पर पी एम प्रसाद का स्‍वागत सीसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) वी.के. श्रीवास्‍तव, निदेशक(वित्‍त) एनके अग्रवाल और अन्‍य ने पुष्‍पगुच्‍छ प्रदान कर स्‍वागत किया.

इससे पूर्व पी एम प्रसाद भारत कोकिंग कोललिमिटेड (बीसीसीएल) में सीएमडी के रूप में पदस्‍थापित थे. ज्ञातव्‍य हो कि वर्तमानमें कार्यरत सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह का बीसीसीएल में सीएमडी के रूप में पदस्‍थापना की गयी है. पीएम प्रसाद ने ओसमानियां यूनिवर्सीटी से माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर अपने करियर की शुरूआत कोल इंडिया से वर्ष 1984 में किया. डब्‍लूसीएल से प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में शुरूआत करते हुए पीएमप्रसाद ने विभिन्‍न पदों पर अपना योगदान दिया और अंतत: महाप्रबंधक नियुक्‍त हुए. उन्‍होंने अपने इस कार्य अवधि के दौरान डब्‍लूसीएल और एमसीएल में भी योगदान दिया.

ये भी पढ़ें:प्रियंका ने आर्थिक पैकेज को बताया हाथी का दांत, भाजपा सरकार ने डुबाई अर्थव्यवस्था

मई, 2015 में पीएम प्रसाद का चयन एनटीपीसी में कार्यकारी निदेशक (कोल माइनिंग) के पद पर हुआ. इसके बाद उन्‍होंने एनसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) के रूप में 01 फरवरी, 2018 से योगदान दिया. उन्‍हें बीसीसीएल केनिदेशक तकनीकी (संचालन) का अतिरिक्‍त प्रभार भी सौंपा गया. उनके विशाल तकनीकी एवं प्रबंधकीय अनुभव को देखते हुए, पिछले वर्ष यानि 02 अगस्‍त, 2019 कोउन्‍हें बीसीसीएल का सीएमडी नियुक्‍त‍ किया गया.

पीएम प्रसाद ने वर्ष 1991 में आईएसएम, धनबाद से ओपेन कास्‍ट माइंनिंग में एमटेक किया. उन्‍हें अपने कार्यकाल में विभिन्‍न पदों पर योगदान देते हुए, उत्‍कृष्‍ट कार्य और अनेकों पहल के लिए समय-समय पर पुरस्‍कार, प्रसंशा पत्र आदि से विभुषित किया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details