रांची:वर्ष 2019 में पांचवें इंटरनेशनल योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित हुआ था. कोरोना काल के पहले का यह अंतिम योग दिवस कार्यक्रम था, जो सार्वजनिक रूप से हुआ और राजधानी में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. लेकिन योग दिवस की ऐतिहासिक घटना का गवाह यह मैदान अब देखरेख के अभाव में खस्ताहाल हो रहा है. कोरोना के चलते वर्ष 2020 के बाद 2021 में भी यहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं आयोजित किया जा रहा है. इधर मैदान में जगह-जगह झाड़ियां उग आईं हैं. इसमें पशु चरते नजर आते हैं.
पीएम मोदी ने रांची में किया था योग, ऐतिहासिक घटना का गवाह यह मैदान अपनी दुर्दशा पर बहा रहा आंसू - PM Narendra Modi in ranchi on world yoga day
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून 2019 को रांची के प्रभात तारा मैदान में योग किया था. लेकिन ऐतिहासिक घटना का गवाह रहा यह मैदान अब दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कोरोना के कारण कोई सामूहिक कार्यक्रम मैदान में नहीं आयोजित किया गया. जिसके बाद से मैदान की हालत खराब होती जा रही है.
ये भी पढ़ें- International Yoga Day: रांची के प्रभात तारा मैदान में पीएम मोदी ने किया योग, लोगों का जताया आभार
रांची के धुर्वा HEC परिसर में JSCA स्टेडियम के पास का यह मैदान आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है. देखरेख के अभाव में मैदान अपनी हरियाली खो रहा है. मैदान गाय, भैसों का चारागाह बन गया है. नेताओं के कार्यक्रम में कीचड़ न हो इसलिए मैदान में मोरम डाल दिया गया है. इससे मैदान की हरियाली पर असर पड़ा है. वहीं कार्यक्रमों के दौरान बड़े नेताओं के लिए बिछाए गए लाल कार्पेट तक उनकी गाड़ी पहुंच जाए, इसलिए मैदान में ही सड़क बना दिया गया. इसने भी मैदान की खूबसूरती पर ग्रहण लगा दिया है.