झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजस्थान के सीकर से पीएम मोदी झारखंड सहित देशभर के किसानों को देंगे सौगात, 1.25 लाख किसान समृद्धि केंद्र अन्नदाताओं को करेंगे समर्पित - झारखंड सहित देशभर के किसानों को देंगे सौगात

देश के अन्नदाताओं को पीएम मोदी बड़ी सौगात देने वाले हैं. इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के सीकर से 1.25 लाख किसान समृद्धि केंद्र किसानों को समर्पित करने वाले हैं. कल यानी गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान में किया जाएगा. योजना के तहत झारखंड में भी कई किसान केंद्र खोले जाएंगे.

http://10.10.50.75//jharkhand/26-July-2023/jh-ran-03-pm-denge-saugat-7209874_26072023202927_2607f_1690383567_475.jpg
PM Modi Will Dedicate Kisan Samriddhi Kendra

By

Published : Jul 26, 2023, 9:38 PM IST

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई यानी गुरुवार को देश के किसानों को राजस्थान के सीकर से बड़ी सौगात देने वाले हैं. इसके तहत झारखंड सहित देशभर के किसानों को 1.25 लाख किसान समृद्धि केंद्र पीएम मोदी समर्पित करेंगे. जिसमें 1607 केंद्र झारखंड के हैं. यह किसान समृद्धि केंद्र किसानों के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस केंद्र पर किसानों की कृषि संबंधी हर प्रकार की समस्याओं का निदान किया जाएगा. किसान समृद्धि केंद्र पर खाद, बीज, दवा, कीटनाशक, मिट्टी जांच और डॉक्टर्स की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें-28 जुलाई से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, बीजेपी ने बनाई दूरी

झारखंड के किसान होंगे लाभन्वितःराजस्थान के सीकर में आयोजित कार्यक्रम के जरिए 27 जुलाई को शुरू हो रहे किसान समृद्धि केंद्र से झारखंड के किसानों को लाभ मिलेगा. भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के सीकर से देशभर के किसानों को बड़ी सौगात देंगे. सुबह 10 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में झारखंड के सभी केंद्रों पर बड़ी संख्या में किसान भाई इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऑनलाइन सुनेंगे.

जानिए किसान समृद्धि केंद्र के बारे मेंःदेश के किसानों को समृद्ध बनाने के लिए पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत की गई है. इन केंद्रों पर वन नेशन वन फर्टिलाइजर स्कीम के तहत उर्वरक, खाद, बीज, कीटनाशक के साथ-साथ कई तरह के फॉर्म इक्विपमेंट्स और मशीनरी भी उपलब्ध होगी. मशीन को किसान किराए पर भी ले सकेंगे. इन केंद्रों को खोलने के पीछे उद्देश्य यह है कि किसानों को खेती के बारे में जागरूक किया जा सके और नई टेक्नोलॉजी से अवगत कराते हुए फर्टिलाइजर और अन्य सुविधा मुहैया कराया जा सके. इस योजना के तहत देश के हर किसान को लाभान्वित करने की केंद्र सरकार की योजना है. जिसके तहत पिछले साल पीएम मोदी ने इसकी शुरुआत की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details