रांची: बिहार की राजधानी पटना और झारखंड की राजधानी रांची के बीच सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल पूरा होने के बाद सबके मन में एक ही सवाल है कि आम लोगों के सफर के लिए इस ट्रेन का दरवाजा कब खुलेगा. क्योंकि वंदे भारत ट्रेन का दोनों ट्रायल सफल रहा है. पहला ट्रायल 12 जून को पटना से रांची के बीच जबकि दूसरा ट्रायल पटना से हटिया के बीच (अप एंड डाउन) 18 जून को हुआ था. इससे साफ हो गया है कि यह ट्रेन हटिया से पटना के बीच चलेगी.
ये भी पढ़ें-VIDEO: पटना-रांची वंदे भारत के साथ ETV Bharat, झारखंड के हर स्टेशन से ग्राउंड रिपोर्ट
ट्रेन का शिड्यूल क्या होगा. भाड़ा कितना होगा. कहां से कहां के बीच यह ट्रेन चलेगी. एक और सवाल है कि उद्घाटन कब होगा. इन सवालों का ऑफिशियल जवाब रेलवे का कोई भी अधिकारी देने को तैयार नहीं है. लेकिन रेलवे अधिकारियों की आंतरिक मीटिंग और पत्राचार पर आधारित सूत्रों से मिली जानकारी के बाद कई बातें सामने आई हैं.
सप्ताह में छह दिन चलेगी वंदे भारत:अभी तक की जानकारी के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में सिर्फ छह दिन ही चलेगी. मंगलवार का दिन मेंटेनेंस के लिए रिजर्व रखा गया है. यह भी सूचना मिल रही है कि यह ट्रेन रांची से पटना के बीच नहीं बल्कि हटिया से पटना के बीच चलाने की तैयारी की जा रही है. इसी वजह से 18 जून को पटना से हटिया के बीच ट्रायल किया गया था. जहां तक टिकट दर की बात है तो अभी तक इसपर फाइनल मुहर नहीं लगी है. उद्घाटन के बाद ही साफ हो पाएगा कि इस ट्रेन का भाड़ा कितना होगा. अनुमान के मुताबिक इसका किराया पटना और रांची के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस से काफी ज्यादा होगा. यह ट्रेन पटना और हटिया के बीच सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी.
27 जून को उद्घाटन की तैयारी:करीब-करीब यह तय हो चुका है कि 27 जून को पीएम नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे. हालांकि रेलवे के सीनियर डीसीएम ने कहा कि इस बाबत अभी तक ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है. उन्होंने कहा कि पीएम की ज्यादा व्यस्तता रहती है इसलिए उच्च अधिकारियों के कहने पर 27 जून को लेकर तैयारी की जा रही है. इसी आधार पर तमाम रेल डिवीजन तैयारी में जुटे हुए हैं. अभी तक की तैयारी के मुताबिक रांची में ही उद्घाटन कार्यक्रम होगा. रांची में कार्यक्रम का संचालन सीनियर डीईएन करेंगे. इस दौरान मेसरा, बरकाकाना, हजारीबाग और कोडरमा स्टेशन को भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जोड़ा जाएगा. उद्घाटन से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा. कार्यक्रम स्थल पर एक टीवी माननीय सांसदों और दो टीवी से पब्लिक को जोड़ा जाएगा. डीआरएम की स्वीकृति के बाद पूर्व मध्य रेलवे के एडीआरएम ने पत्र जारी कर सभी स्टेशनों पर पदाधिकारियों को सुबह 6 बजे तक तैयारी सुनिश्चित करने को कहा है. माना जा रहा है कि 27 जून को पीएम मोदी सुबह 9 बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
ये भी पढ़ें-उद्घाटन के मौके पर पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस में फ्री में सफर करेंगे स्कूली बच्चे, जानिए किन्हें मिलेगा मौका
किसको क्या जिम्मेदारी मिली:27 जून को प्रस्तावित उद्घाटन के दिन सभी लोकेशन पर सुरक्षा की जिम्मेदारी सीनियर डीएससी करेंगे. ट्रेन के स्टॉपेज और खुलने की जवाबदेही सीनियर डीओएम की रहेगी. हजारीबाग स्टेशन पर स्काउट और गाइड टीम की व्यवस्था सीनियर डीपीओ करेंगे. कार्यक्रम के दौरान हजारीबाग में सबसे ज्यादा 200 चेयर लगाए जाएंगे. जबकि मेसरा, बरकाकाना और कोडरमा में सौ-सौ चेयर होंगे. उद्घाटन के दिन रांची से गया के बीच तीन टीटीई ट्रेन के भीतर की व्यवस्था देखेंगे. एक टीटीई स्कूली बच्चों के साथ होंगे. दूसरे टीटीई एक्सक्यूटिव क्लास में रहेंगे जबकि तीसरे टीटीई चेयर कार में रहेंगे. स्कूली बच्चों को लॉजिस्टिक उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सीनियर डीसीएम की होगी. उद्घाटन के दिन ट्रेन की ब्रांडिंग के लिए होर्डिंग्स, स्टैंडी, सेल्फी प्वाइंट, वेलकम गेट और बैकड्रॉप की व्यवस्था की जिम्मेवारी सीपीआरओ और सीनियर डीसीएम की होगी. ट्रेन के संचालित होने पर पावर सप्लाई सीनियर डीईई सुनिश्चित करेंगे. प्रेस और मीडिया के लिए व्यवस्था का काम सीनियर डीसीएम करेंगे.
प्रस्तावित उद्घाटन के दिन रांची में डीआरएम, सीनियर डीसीएम, सीनियर डीईई, सीनियर डीएमई, डीओएम, डिप्टी सीएसई रहेंगे. मेसरा स्टेशन पर सीनियर डीईएन, एएसटीई, एसएसई रहेंगे. बरकाकाना स्टेशन पर सीपीएम, सीनियर डीईएन,डीटीएम, एईई एएससी, एएमई रहेंगे. हजारीबाग स्टेशन पर एडीआरएम, सीनियर डीईएन, सीनियर डीएससी, सीनियर डीएसटीई, सीनियर डीईई, सीनियर डीएसओ रहेंगे. कोडरमा में एडीआरएम, सीनियर डीईएन, सीएएम, डीएसटीई,एईएन एसीएम, एसएसई और आरपीएफ इंसपेक्टर रहेंगे.
खबसे खास बात है कि इतनी तैयारी के बावजूद अभी तक रेलवे का कोई भी अधिकारी यह कहने की स्थिति में नहीं है कि 27 जून को उद्घाटन हो पाएगा या नहीं. पूरा कार्यक्रम इस बात पर निर्भर करेगा कि पीएम के पास उस दिन समय होगा या नहीं.