रांची: 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस बार झारखंड में इस अवसर पर बहुत खास होने जा रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजधानी के प्रभात तारा मैदान में लोगों के साथ योग करते नजर आएंगे. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से कई तरह के कार्य किए जा रहे हैं.
योग दिवस के अवसर पर प्रभात मैदान में पीने के लिए घड़े में ठंडा पानी की व्यवस्था की जाएगी. कार्यक्रम स्थल पर लोगों के लिए बड़ी संख्या में टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए जगह-जगह निर्देश पट्ट लगाए जाएंगे. जैसे ही कार्यक्रम संपन्न होगा तमाम प्रतिभागियों को नाश्ता का पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा. इस अवसर पर प्रशासन ने लोगों से कार्यक्रम स्थल पर सफाई रखने की अपील की है.