झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'मन की बात' कार्यक्रम में तीरंदाज दीपिका की चर्चा, ओलंपिक के लिए पीएम ने दी शुभकामना - Archer Deepika Kumari

पीएम नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 78वें संस्करण के जरिए देशवासियों के साथ अपने विचार साझा किए. मन की बात कार्यक्रम के दौरान पीएम ने ओलंपिक का जिक्र करते हुए झारखंड की तीरंदाज दीपिका कुमारी की चर्चा की. उन्होंने कहा दीपिका से पूरे भारत को उम्मीद है और आशा है कि वह इस ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करेंगी.

mann ki baat
मन की बात'

By

Published : Jun 27, 2021, 4:50 PM IST

Updated : Jun 27, 2021, 6:10 PM IST

रांची: पीएम नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के 78वें सस्करण में ओलंपिक में पदक की प्रबल दावेदार रांची की तीरंदाज दीपिका कुमारी की चर्चा की. पीएम ने अपने कार्यक्रम में दीपिका के माता-पिता और दीपिका के संघर्षों को बताते हुए उनसे ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है.

ये भी पढ़ें-तीरंदाजी विश्व कप: झारखंड की खिलाड़ियों का एक बार फिर बजा डंका, सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई

'मन की बात कार्यक्रम'

मन की बात कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड की बेटी और तीरंदाजी में कई रिकॉर्ड को अपने नाम कर चुकी दीपिका के नाम चर्चा कि. उन्होंने बताया कि दीपिका के पिता ऑटो चलाते हैं और मां नर्स है. इसके बावजूद विपरित परिस्थतियों में अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर दीपिका इस मुकाम पर पहुंची है. पीएम ने कहा दीपिका से पूरे भारत को उम्मीद है और वे भी आशा करते है कि इस ओलंपिक में वे बेहतर प्रदर्शन करेंगी.

देखें पूरी खबर

27 जून 2021 की तारीख दीपिका के लिए खास

27 जून 2021 की तारीख दीपिका के लिए खास रहा. मन की बात कार्यक्रम में जहां पीएम ने उनके नामों की चर्चा की. वहीं फ्रांस की राजधानी पेरिस में तीरंदाजी विश्व कप में भारतीय महिला रिकर्व टीम ने स्वर्णिम इतिहास रच दिया. महिला रिकर्व टीम तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण के फाइनल में मैक्सिको को हराकर स्वर्ण पदक जीता. इस टीम में तीरंदाज अंकिता भगत, कमालिका बारी और दीपिका कुमारी शामिल थी. इस जीत को लेकर झारखंड के खेल प्रेमियों के साथ-साथ ओलंपिक एसोसिएशन और तीरंदाजी संघ ने शुभकामनाएं दी है.

'मन की बात' में दीपिका कुमारी की चर्चा

अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों को भी दीपिका पर भरोसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात कार्यक्रम' में दीपिका पर भरोसा जताने के बाद अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और तीरंदाज प्रशिक्षकों ने भी उन्हें बेहतरीन खिलाड़ी बताया है. अंतराष्ट्रीय कोच हरेंद्र सिंह कहते हैं कि भले ही दीपिका का दो ओलंपिक गेम में अच्छा प्रदर्शन नहीं हुआ हो. लेकिन इस बार वे मेडल जीतने में सफल जरूर होगी. उन्होंने दीपिका को अनुभवी तीरंदाज बताते हुए कहा देश भर में उनका जवाब नहीं है. अंतरराष्ट्रीय कोच प्रकाश राम ने भी उनपर भरोसा जताया और कहा झारखंड की ये बेटी पीएम की उम्मीदों पर खड़ा उतरने के लिए हर संभव प्रयास करेगी.

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड का लक्ष्य

खुद दीपिका ने भी टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल को अपना लक्ष्य बताया है. तीरंदाज खिलाड़ी अतानु दास के साथ शादी से पहले दीपिका ने कहा भी था कि उनका अंतिम लक्ष्य टोक्यो ओलंपिक में मेडल लाना है. जिसके लिए वे पूरा मेहनत भी कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- भारतीय महिला रिकर्व टीम को स्वर्ण, मिश्रित जोड़ी को कांस्य

तीरंदाजी में दीपिका की उपलब्धियां

अपने कार्यक्रम में पीएम मोदी ने दीपिका पर जो भरोसा जताया है उसके पीछे उनकी की कई उपलब्धियां और रिकॉर्ड है. बतादें की दीपिका ने आर्चरी वर्ल्ड कप में 5 बार गोल्ड मेडल जीता है. जिसमें दो बार व्यक्तिगत स्पर्धा में उन्हें गोल्ड मिला, जबकि तीन बार टीम के साथ ये कामयाबी हासिल की. इसके अलावे वर्ल्ड कप में ही उन्होंने अलग-अलग इवेंट में 13 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया है. वर्ल्ड चैंपियनशिप में दीपिका ने 2 बार महिला इवेंट में भी सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. साल 2010 में दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में 2 मेडल, 2010 में ही एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर दीपिका ने अपने देश और राज्य का नाम रौशन किया था.

दीपिका को मिल चुके हैं कई अवार्ड

दीपिका को उनकी उपलब्धियों के लिए कई अवार्ड से भी नवाजा गया है. 2012 में उन्हे शानदार प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवार्ड दिया गया, फिर 2014 में उन्हें 'फिक्की स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर अवॉर्ड' से नवाजा गया. और साल 2016 में देश के चौथे सबसे बड़े अवार्ड पद्मश्री से सम्मानित किया गया.

ओलंपिक में झारखंड की बेटियों का दम

टोक्यो ओलंपिक में इस बार झारखंड की तीन बेटियां अपने अपने प्रदर्शन से देश का नाम रौशन करेंगी, दीपिका आर्चरी में जहां गोल्ड के लिए निशाना साधेंगी, वहीं सलीमा टेटे और निक्की प्रधान हॉकी की टीम में चयन हुआ है. इन तीनों बेटियों से न सिर्फ झारखंड बल्कि पूरे देश को बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है.

कब होगा ओलंपिक गेम?

खेलों का महाकुंभ कहे जाने वाले ओलंपिक का आयोजन प्रत्येक 4 साल पर होता है. लेकिन साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण इसका आयोजन नहीं हो सका, साल भर की देरी के बाद अब इसका आयोजन टोक्यो में 23 जुलाई 2021 से शुरू होगा जो 8 अगस्त 2021 को समाप्त हो जाएगा. इस बार के ओलंपिक में 33 खेलों के लिए 339 मेडल मुकाबले के लिए होंगे.

Last Updated : Jun 27, 2021, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details