रांची/हैदराबाद: टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम की हिस्सा झारखंड की बेटी सलीमा टेटे ने शानदार प्रदर्शन किया है. पीएम मोदी ने भी उनकी जमकर तारीफ की. कास्य पदक से चूकने के बाद पीएम मोदी ने टीम के सदस्यों से बात की और हौसला बढ़ाया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा की सलीमा टेटे तो बहुत कमाल कर दी. भारतीय टीम में झारखंड की एक और बेटी निक्की प्रधान भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-Tokyo olympics: महिला हॉकी टीम कांस्य से चूकी, ब्रिटेन ने 4-3 से हराया
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम के प्रदर्शन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की. पीएम ने शुक्रवार कहा, भले ही वह पदक से चूकी हों, लेकिन महिला हॉकी टीम ने नए भारत की भावना को दर्शाती है. जहां हम अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं और नए मोर्चे बनाते हैं.
पीएम मोदी की खिलाड़ियों के साथ बातचीत बता दें, टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम का पहला ओलंपिक पदक जीतने का सपना अधूरा रह गया. टोक्यो में चल रहे खेलों में कांस्य प्ले-ऑफ मैच में ग्रेट ब्रिटेन से 3-4 से महिला हॉकी टीम को हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-Tokyo Olympics 2020: कांस्य पदक से चूकने पर निक्की के गांव में मायूसी, लोगों ने कहा- मैच हारी लेकिन दिल जीता
लेकिन टीम के जज्बे की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैच के तुरंत बाद ट्विटर पर अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर कहा कि 'हम महिला हॉकी में पदक से बहुत कम चूक गए लेकिन यह टीम न्यू इंडिया की भावना को दर्शाती है. जहां हम अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं और नए मोर्चे बनाते हैं.
वहीं, पीएम मोदी ने फोन पर बात करते हुए कहा, इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि टोक्यो 2020 में उनकी सफलता भारत की युवा बेटियों को हॉकी को अपनाने और इसमें उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी. इस टीम पर गर्व है. वह उनके प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना करते हैं.