झारखंड

jharkhand

पीएम मोदी बिहार को आज देंगे सौगात, 9 राजमार्ग परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

By

Published : Sep 21, 2020, 7:40 AM IST

नौ राजमार्ग परियोजनाओं पर 14258 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. बिहार के सभी 45,945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवाओं से जोड़ने के प्रोजेक्ट का भी प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे.

pm modi inagaurate 9 projects in bihar
पीएम मोदी

पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आज 21 सितंबर को बिहार में 9 राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इन नौ राजमार्ग परियोजनाओं पर 14258 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

बिहार के सभी 45,945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवाओं से जोड़ने के प्रोजेक्ट का भी प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे. इस संबंध में जारी सूचना में कहा गया है कि बिहार में इन सड़कों के निर्माण से विकास को बढ़ावा मिलेगा, संपर्क बेहतर होग. बिहार और इसके आसपास के क्षेत्रों में अर्थिक विकास में भी तेजी दिखेगी. बिहार सहित पड़ोसी राज्यों झारखंड और उत्तर प्रदेश में लोगों और सामानों की आवाजाही आसान हो जाएगी.

54,700 करोड़ की लागत 15 परियोजनाएं
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2015 में बिहार के बुनियादी ढांचागत विकास के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की थी. 54,700 करोड़ रुपये की लागत से 15 परियोजनाओं पर काम होना था, जिनमें से 13 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, 38 परियोजनाओं पर काम चल रहा है, जबकि अन्य आवंटन या नीलामी की प्रक्रिया में हैं.

45,945 गांवों को डिजिटल क्रांति से जोड़ने की तैयारी
इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर बिहार में सभी नदियों पर पुल होंगे और राज्य के बड़े राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण की प्रक्रिया पूरी होगी. वहीं 45,945 गांवों को डिजिटल क्रांति से जोड़ने के लिए राज्य के कोने-कोने तक तेज गति की इंटरनेट सुविधा पहुंचाने की भी तैयारी है.

वहीं, पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि बिहार में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास और आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने के लिए सोमवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोपहर 12 बजे 14,000 करोड़ रुपये की 9 राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा.

एक ट्वीट में पीएम ने कहा कि इसके साथ ही बिहार डिजिटल क्रांति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाने जा रहा है. कल राज्य के सभी गांवों को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट से जोड़ने के काम का भी उद्घाटन होगा.

पीएम ने कहा- आने वाले समय में बिहार के सभी गांव इंटरनेट सेवा से जुड़ जाएंगे. यह परियोजना घरों तक इंटरनेट पहुंचाने के संकल्प के साथ बिहार को और समृद्ध-सशक्त करेगी.

कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के द्वारा क्रियान्वित होगा प्रोजेक्ट
इस पूरे प्रोजेक्ट को कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा. देश में लगभग चार लाख कॉमन सर्विस सेंटर हैं, जो डिजिटल साक्षरता, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान मान धन जैसी कई सेवाओं का निष्पादन डिजिटल माध्यम से करते हैं. इन्होंने देश भर में लाखों ग्राम पंचायतों में वाई फाई भी लगाया है. बिहार में 34,821 CSC केंद्र हैं.

गौरतलब है कि भारत नेट योजना के अंतर्गत देश के ढाई लाख ग्राम पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाने की योजना है. बिहार के सभी ग्राम पंचायतों में भारत नेट पहुंच चुका है. अब ग्राम पंचायत के आगे, 8,386 गांवों में ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाया जाएगा. कई सार्वजनिक स्थानों पर वाई फाई भी लगाया जाएगा. साथ ही इस सुविधा का लाभ आम जनता भी अपने घरों में प्राप्त कर सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details