झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आज, पीएम मोदी ने झारखंड में की कई सभाएं - Jharkhand assembly election 2019

झारखंड विधानसभा का चुनाव खत्म हो गया. सभी दलों ने अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. अपनी-अपनी पार्टी की जीत के लिए सभी दलों के कई दिग्गजों ने लगातार झारखंड का दौरा किया और कई जनसभाएं भी की. पीएम मोदी ने भी पार्टी को दोबारा सत्ता में लाने के लिए झारखंड में कई रैलियां की.

PM Modi held many public meetings in Jharkhand
पीएम मोदी ने झारखंड में की कई सभाएं

By

Published : Dec 23, 2019, 3:07 AM IST

Updated : Dec 23, 2019, 6:28 AM IST

झारखंड विधानसभा चुनाव के आज परिणाम आएंगे. चुनाव से पहले सभी पार्टियों के कई नेताओं ने झारखंड में जनसभाएं की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जनसभा को संबोधित करने में कोई कसर नहीं छोड़ा.

पीएम मोदी ने झारखंड में की कई सभाएं

पीएम मोदी ने झारखंड में कब और कहां-कहां जनसभा को किया संबोधित

  • 25 नवंबर 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुमला पहुंचे थे, जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी मिशिर कुजूर के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया था. इस सीट पर जेएमएम ने भूषण तिर्की को प्रत्याशी बनाया है. 2014 में इस सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था.
  • 3 दिसंबर 2019 को पीएम मोदी ने जमशेदपुर के बिष्टुपुर में जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने जमशेदपुर पूर्वी से बीजेपी प्रत्याशी मुख्यमंत्री रघुवर दास के और जमशेदपुर पश्चिमी से देवेंद्र सिंह के लिए वोट मांगा. जमशेदपुर पूर्वी से बीजेपी के बागी नेता सरयू राय निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर 2014 में सरयू राय ने बीजेपी के टिकट से जीत हासिल की थी. जमशेदपुर पश्चिमी से कांग्रेस ने बन्ना गुप्ता को चुनावी मैदान में उतारा है. 2014 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी.
  • 3 दिसंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खूंटी में जनसभा को संबोधित किया था. यहां से नीलकंठ सिंह मुंडा को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है, वहीं झामुमो ने सुशील पाहन को चुनावी मैदान में उतारा है. 2014 में इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.
  • 9 नवंबर 2019 को पीएम मोदी ने बोकारो में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी बिरंची नारायण के लिए वोट मांगा. यहां से कांग्रेस ने श्वेता सिंह को प्रत्याशी बनाया है. 2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा था.
  • 9 दिसंबर 2019 को हजारीबाग के बरही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी प्रत्याशी मनोज कुमार यादव के पक्ष में जनसभा की. यहां से कांग्रेस ने उमाशंकर अकेला को प्रत्याशी बनाया है. 2014 में इस सीट पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया था.
  • 12 दिसंबर 2019 को पीएम मोदी ने धनबाद के बरवाअड्डा में में विशाल जनसभा को संबोधित किया. यहां से बीजेपी ने मन्नान मलिक को प्रत्याशी बनाया है. 2014 में इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.
  • 15 दिसंबर 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर में गरजे, जहां उन्होंने लुईस मरांडी के लिए वोट मांगा. यहां से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनावी मैदान में हैं. 2014 में इस सीट से लुईस मरांडी ने हेमंत सोरेन को हराया था.
  • 17 दिसंबर 2019 को पीएम मोदी ने बरहेट में जनसभा की. यहां से हेमंत सोरेन के खिलाफ बीजेपी ने सिमोन मालतो को मैदान में उतारा है. 2014 में इस सीट से हेमंत सोरेन ने जीत दर्ज की थी.

इसे भी पढे़ं:- रांची: 800 पुलिस जवानों की निगरानी में रहेगा पंडरा स्थित स्ट्रॉन्ग रूम, SSP ने लिया जायजा

झारखंड विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आज आ जएंगें. इसे लेकर सभी दलों में उत्साह भी है साथ ही डर भी दिख रहा है. जहां एक्जिट पोल में ज्यादातर मीडिया हाउस ने महागठबंधन को ज्यादा सीटें दिए हैं. वहीं बीजेपी भी 65 प्लस को लेकर ताल लगातार ताल ठोक रही है.

Last Updated : Dec 23, 2019, 6:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details