रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को झारखंड में अलग-अलग चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री गुरुवार को धनबाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जबकि रक्षा मंत्री सिंह की तीन सभाएं निर्धारित है.
दरअसल दोनों नेताओं का यह कार्यक्रम 16 दिसंबर को चौथे चरण के मतदान को लेकर आयोजित हो रही है. चौथे चरण में 15 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इसी के मद्देनजर गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी धनबाद जिले के बरवड्डा मैदान में विशाल जनसभा संबोधित करेंगे.