झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आज PM मोदी और रक्षामंत्री का झारखंड दौरा, कई जनसभा को करेंगे संबोधित - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह झारखंड आएंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार मोदी धनबाद में एक और रक्षामंत्री 3 सभा को संबोधित करेंगे.

PM Modi and Defense Minister visit Jharkhand on 12 December
फाइल फोटो

By

Published : Dec 11, 2019, 7:59 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 7:25 AM IST

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को झारखंड में अलग-अलग चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री गुरुवार को धनबाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जबकि रक्षा मंत्री सिंह की तीन सभाएं निर्धारित है.

दरअसल दोनों नेताओं का यह कार्यक्रम 16 दिसंबर को चौथे चरण के मतदान को लेकर आयोजित हो रही है. चौथे चरण में 15 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इसी के मद्देनजर गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी धनबाद जिले के बरवड्डा मैदान में विशाल जनसभा संबोधित करेंगे.

ये भी देखें- बहन की शादी के लिए लाखों का लिया था कर्ज, अब चुकाने के लिए किडनी बेचने पहुंचा रिम्स

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार की सुबह 11:30 बजे हिरणपुर बाजार में जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि उनकी दो अन्य सभाएं देवरी ब्लॉक मैदान जमुआ और पारसनाथ दिगंबर उच्च विद्यालय में होनी है. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री पांचवे चरण के मतदान के पहले भी संथाल परगना में 15 और 17 दिसंबर को सभाएं करने वाले है.

Last Updated : Dec 12, 2019, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details