रांचीः पीएम मोदी अपने मन की बात कार्यक्रम में जल संरक्षण को विशेष महत्व दे रहे हैं. पिछली बार प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के एक किसान से बात कर जल संरक्षण के कई तरीके जाने थे. इस बार भी मन की बात में पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड के ही दो ऐसे गांवों आरा और केरम का उदाहरण दिया है, जहां महिलाओं ने योजनाओं का लाभ उठाते हुए जल संरक्षण किया. जिससे इन गांवों में समृद्धि आई है.
झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 32 किलोमीटर दूर ये गांव ओरमांझी प्रखंड के अंतर्गत आते हैं. दोनों गांवों की बीच सिर्फ 2 किलोमीटर की दूरी है. पहाड़ों के बीच बसे इन गांवों की स्वच्छता और सौंदर्यता देखते ही बनती है. इसकी खूबसूरती और समृद्धि शहरों में बसे रईसों के बड़े- बड़े इमारतों को भी मुंह चिढ़ रही है और ये सब संभव होने की वजह है जल संरक्षण.
पहले नशेड़ियों का था गांव, अब खुशहाली की तस्वीर बनकर उभरा
आरा और केरम गांव के लोग पहले बेहद गरीब थे. कुली मजदूरी कर किसी तरह अपना जीवन- यापन करते थे. यहां नशे की गिरफ्त में विकास से कोसों दूर थे. लेकिन अब इन दोनों गांवों की तस्वीर बदल चुकी है. अब ये पूरे भारत के लिए प्रेरणा बन चुका हैं. जल विकास की धारा ने ग्रामीणों की गरीबी को धो डाला हैं.
कैसे हुआ ये संभव