झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने रांची रेलवे स्टेशन को दी 447 करोड़ की सौगात, एयपोर्ट जैसी मिलेगी सुविधा - Jharkhand News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बाबानगरी पहुंचे थे, जहां उन्होंने देवघर एयरपोर्ट और एम्स का उद्घाटन करने के साथ कुल 18500 करोड़ की 26 परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इसी दौरान उन्होंने देवघर से ही रांची रेलवे स्टेशन के कायाकल्प को लेकर भी शिलान्यास किया. पीएम के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रांची रेलवे स्टेशन पर भी किया गया.

PM Program in Deoghar
PM Program in Deoghar

By

Published : Jul 12, 2022, 7:58 PM IST

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को झारखंड दौरे पर थे. इस दौरान देवघर में उन्होंने कई योजनाओं का उद्घाटन किया है, वहीं कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया है. इसी कड़ी में रांची रेलवे स्टेशन के विकास को लेकर भी शिलान्यास हुआ है. इसका ऑनलाइन प्रसारण रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) पर भी किया गया.

इसे भी पढ़ें:पीएम नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, 26 परियोजनाओं का किया शुभारंभ

झारखंड की जनता को मिली 18500 करोड़ की सौगात: इस मौके पर रेलवे की जीएम अर्चना जोशी, रांची सांसद संजय सेठ, राज्य सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, स्थानीय विधायक सीपी सिंह के अलावा रेलवे के तमाम पदाधिकारी शामिल हुए. बड़ी संख्या में लोगों ने रांची रेलवे स्टेशन के विकास के ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम को देखा. देवघर में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा. जहां से प्रधानमंत्री ने झारखंड के जनता को 18 हजार 500 करोड़ रुपए के विभिन्न योजनाओं की सौगात दी है.

देखें पूरी खबर


रांची रेलवे स्टेशन पर हुआ सीधा प्रसारण:प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखने और उनके संबोधन को सुनने के लिए रांची रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. देवघर से ही रांची रेलवे स्टेशन के डेवलपमेंट को लेकर ऑनलाइन शिलान्यास किया गया. 447 करोड़ रुपये से रांची रेलवे स्टेशन का डेवलपमेंट होगा. इसकी घोषणा भी देवघर के मंच से ही हुई. रांची रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. वहीं रांची रेल मंडल (Ranchi Rail Division) के सैकड़ों कर्मचारी और पदाधिकारी भी यहां शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रांची रेलवे स्टेशन से भी देखा.


रांची रेलवे स्टेशन के नए रूप की क्या होगी खासियत:

  • रांची रेलवे स्टेशन की मेन बिल्डिंग 11 हजार 824 स्वायर फीट की होगी.
  • स्टेशन परिसर सोलर पैनल से लैस होगा.
  • ग्रीन स्टेशन के रूप में पहचान मिलेगी.
  • सोलर पैनल और मॉडर्न पार्किंग के साथ यात्रियों के लिए विशेष सुविधा मिलेगी.
  • स्टेशन के पार्किंग में 150 फोर व्हीलर, 150 ऑटो और 800 टू व्हील पार्किंग की सुविधा होगी.
  • रांची रेलवे 3 वर्षों में कार्य पूरा करेगी.
  • 36 महीने में रांची-गुमला रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण होगा.
  • फूड प्लाजा के अलावा कई अन्य सुविधाएं यात्रियों को दी जाएगी.

तीन सालों में पूरा होगा विकास कार्य:कार्यक्रम में मौजूद झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव राज्य को मिले सौगात के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों का आभार जताया है. वहीं सांसद संजय सेठ ने कहा कि झारखंड के कई रेल परियोजनाओं पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य के पिस्का रेलवे स्टेशन का भी जल्द ही कायाकल्प होगा. इसे लेकर भी रेलवे मंत्रालय से बातचीत की जा रही है. कार्यक्रम के बाद रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने रांची रेलवे स्टेशन पर किए जाने वाले विकास कार्यों की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सभी विकास कार्य 3 वर्षो के अंदर पूरे किए जाएंगे. उसके बाद लोगों को रांची रेलवे स्टेशन नए रूप में मिलेगा. इस रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट के तर्ज पर कई सुविधाएं मिलेगी. केंद्र सरकार के रेलवे मंत्रालय इस ओर विशेष ध्यान दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details