झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

PM ने दी योजनाओं की सौगात, साहिबगंज के मल्टी टर्मिनल पोर्ट का किया उद्धाटन - PM laid the foundation stone of new secretariat in ranchi

झारखंड की राजधानी में प्रधानमंत्री ने कई योजनाओं का उद्धाटन किया. वहीं करोड़ों रुपए की लागत से बन रहे कई योजना का शिलान्यास भी किया. प्रधानमंत्री ने 1,238 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सचिवालय का भी शिलान्यास किया.

शिलान्यास करते प्रधानमंत्री

By

Published : Sep 12, 2019, 3:39 PM IST

रांचीःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की धरती से लोगों को कई सौगात दिए. इस मौके पर उन्होंने साहिबगंज में बने मल्टी टर्मिनल पोर्ट का उद्घाटन किया. इसके साथ ही झारखंड सचिवालय भवन निर्माण का शिलान्यास किया.

मल्टी मॉडल टर्मिनल बंदरगाह काशिलान्यास करते प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने साहिबगंज में बने मल्टी मॉडल टर्मिनल बंदरगाह का ऑनलाइन उद्धघाटन किया. इस परियोजना का शिलान्यास भी खुद प्रधानमंत्री ने अप्रैल 2017 को किया था. इस की कुल लागत 280.9 करोड़ रुपए है. ये परियोजन को रिकोर्ड समय में बनाया गया है.

सचिवालय का शिलान्यास करते प्रधानमंत्री


गंगा नदी पर बने इस बंदरगाह के जरिये साहिबगंज बांग्लादेश, म्यांमार, नेपाल समेत कई देशों से सीधे जुड़ जाएगा. इस बंदरगाह को सागरमाला परियोजना से जोड़ा जाना है. इसके बाद यह पश्चिम बंगाल, बिहार और यूपी समेत देश के 10 राज्यों से संपर्क में आ जाएगा. वहीं साहिबगंज व्यावसायिक हब के रूप में भी विकसित होगा. यहां से हर साल करीब 2.24 मिलियन टन कार्गो का संचालन होगा. इसे हल्दिया-वाराणसी जलमार्ग से जोड़ा जाएगा.


वहीं राजधानी रांची में बनने वाले झारखंड सचिवालय निर्माण की प्रधानमंत्री ने आधारशिला रखी. श्री जगन्नाथ मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने शिलान्यास किया. कुटे में नया सचिवालय बन रहा है. नये सचिवालय के लिए 1,238 करोड़ रुपये को मंजूरी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details