रांची:कोरोनामहामारी से निपटने के लिए 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू करने की तैयारी हो चुकी है. इसी मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विचार विमर्श किया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े. इस मौके पर झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी भी मौजूद थे.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक निर्णायक चरण में प्रवेश कर रहा है, ये चरण है वैक्सीनेशन का, 16 जनवरी से हम दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर रहे हैं, मुझे संतोष है कि हमने कोरोना संकट में एकजुट होकर काम किया, त्वरित संवेदनशीलता के साथ त्वरित निर्णय लिए गए, जिसके चलते दुनिया के मुकाबले भारत में कोरोना उस पैमाने पर नहीं फैला है.