रांची:झारखंड पुलिस के लिए जुलाई का महीना कामयाबी से सराबोर रहने वाला है. 14 और 15 जुलाई को जहां बुद्धेश्वर और शनिचर को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया, तो वहीं अब खबर आ रही है कि पीएलएफआई (PLFI) के जोनल कमांडर अजय पूर्ति के साथ एक दर्जन नक्सली गिरफ्तार कर लिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-सिमडेगाः पीएलएफआई के चार सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, नक्सली पर्चा और जिंदा कारतूस बरामद
क्या है पूरा मामला
पीएलएफआई के जोनल कमांडर अजय पूर्ति अपने पूरे दस्ते के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. खूंटी और चाईबासा की सीमा पर चल रहे अभियान के दौरान अजय और उसके पूरे दस्ते की गिरफ्तारी हुई है. हालांकि पुलिस विभाग की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. अजय पूर्ति पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप का नजदीकी बताया जाता है. वो मूल रूप से खूंटी के मुरहू का रहने वाला है.