झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को एनआईए कोर्ट में किया गया पेश, भेजा गया जेल

पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया. पेशी के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

PLFI supremo Dinesh Gope produced in NIA court
PLFI supremo Dinesh Gope produced in NIA court

By

Published : May 30, 2023, 2:18 PM IST

Updated : May 30, 2023, 4:34 PM IST

रांची: पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप को रांची के एनआईए कोर्ट में पेश किया गया. 8 दिन की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद दिनेश गोप को कोर्ट में पेश किया गया है. कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. दिनेश गोप को कोर्ट में पेश करने से पहले एनआईए कोर्ट के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. कोतवाली थाना के इंचार्ज और डीएसपी लेवल के अधिकारी अपने जवानों के साथ सुरक्षा में तैनात रहे. एनआईए रिमांड बढ़ाने की कर सकती है मांग.

ये भी पढ़ेंः PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को कोर्ट में किया गया पेश, एनआईए को 8 दिनों की मिली रिमांड

बता दें कि आज दिनेश गोप की रिमांड की अवधि पूरी हो रही थी. इसी वजह से उसे कोर्ट में पेश किया गया है. एनआईए कोर्ट में उसकी पेशी से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. पुलिस पूरी तरह से मुश्तैद थी. बता दें कि पूछताछ के दौरान दिनेश गोप लगातार कई राज उगल रहा है. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि कोर्ट में पेशी के दौरान एनआईए दिनेश गोप की रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग कर सकती है.

बता दें कि पिछली बार 22 मई को दिनेश गोप को कोर्ट में पेश किया गया था. उस दिन कोर्ट की अवधि खत्म होने के बाद उसे पेशी के लिए लाया गया था. कोर्ट ने उस दिन दिनेश गोप 8 दिनों के रिमांड पर भेजा था. रिमांड पर लेने के बाद एनआईए लगातार उससे पूछताछ कर रही थी. जिसमें उसने कई राज उगले हैं. दिनेश गोप ने कई जगह पर हथियार डंप होने की बात बताई है. एनआईए उसे लेकर खूंटी, गुमला और सिमडेगा गई थी. जहां उस जगह की पहचान करवाई जा रही है, जहां उसने हथियार डंप किए हैं. गौरतलब है कि दिनेश गोप को नेपाल से गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : May 30, 2023, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details