रांची: पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट की समय अवधि खत्म होने के बाद दिनेश गोप को पेश किया गया. कोर्ट के समय में उसे इसलिए पेश नहीं किया गया क्योंकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से भीड़ भाड़ वाले इलाकों में उसे पेश करना मुश्किल हो रहा था. एनआईए की कोर्ट में दिनेश गोप को पेश किया गया है. इससे पहले उसका मेडिकल भी कराया गया था.
PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को कोर्ट में किया गया पेश, एनआईए को 8 दिनों की मिली रिमांड - रांची न्यूज
पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को कोर्ट में पेश किया गया. रविवार को गिरफ्तार कर उसे रांची लाया गया था. कोर्ट ने दिनेश गोप को 8 दिनों के लिए एनआईए की रिमांड में भेजा है.
बता दें कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को झारखंड पुलिस और एनआईए ने साझा कार्रवाई करते हुए नेपाल से पकड़ा है. रविवार को दिनेश गोप पकड़ने के बाद नेपाल से रांची लाया गया था. आज उसे एनआईए की कोर्ट में पेश किया गया है. पेशी के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई थी. सुरक्षा कारणों से ही समयावधि खत्म होने के बाद दिनेश गोप को कोर्ट में पेश किया गया. जिससे कि भीड़़ का सामना ना हो.
गौरतलब है कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी, झारखंड पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. उसकी गिरफ्तारी से पीएलएफआई संगठन को बहुत बड़ा झटका लगा है. संगठन का भविष्य क्या होगा, यह तो आने वाले समय में पता चल सकेगा. फिलहाल पूरी तरह से नक्सलियों पर शिकंजा कसने में जुटी है. पुलिस का स्टैंड साफ है कि नक्सली या तो सरकार की पॉलिसी अपनाकर मुख्य धारा में लौटे और एक खुशहाल जिंदगी जिएं. वरना पुलिस की गोली को शिकार बने. हाल के दिनों में पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ शिकंजा कस रही है. कई बड़े नक्सली या तो मारे गए हैं, या फिर उन्होंने सरेंडर कर दिया है.