रांचीः झारखंड के सभी नगर निकायों में खेल का मैदान विकसित किया जाएगा, ताकि खेल को प्रोत्साहित किया जा सके. इसको लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से बैठक आयोजित की गई. बैठक में राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार ने सभी नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के भीतर अपने-अपने क्षेत्र में खेल मैदान को विकसित करने से संबंधित विस्तृत प्रस्ताव उपलब्ध कराएं.
यह भी पढ़ेंःझारखंड के एक पूर्व सीएम के राजनीतिक सलाहकार पर यौन शोषण का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
अमित कुमार ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो कम से कम तीन मैदान का प्रस्ताव भेजेंगे. इसके साथ ही नगर परिषद और नगर पंचायत भी उपलब्धता के आधार पर खेल मैदान विकसित करने का प्रस्ताव भेजे. मुख्यमंत्री झारखंड हेमंत सोरेन के निर्देश पर नगर विकास एवं आवास विभाग ने प्रक्रिया शुरू की है.
15वें वित्त आयोग से योजना की जाएगी पूरी
प्रत्येक शहर के वैसे मैदान को विकसित किया जाना है, जहां बच्चे खेलते हैं. मैदान संबंधित नगर निकाय का है, तो ठीक. अन्यथा दूसरे विभाग की जमीन होने पर भूखंड हस्तानांतरण या फिर एनओसी लेकर विकसित किया जाएगा. खेल मैदान में वॉकिंग-पाथ, जॉगिंग ट्रैक, शेड, पीने के पानी और पर्याप्त लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. इस योजना को 15वें वित्त आयोग की राशि से पूरा किया जाएगा.