झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंडः सीधी नियुक्ति न मिलने से खिलाड़ियों में आक्रोश, सरकार को वापस करेंगे मेडल - Players will return their medals in Jharkhand

झारखंड के होनहार खिलाड़ियों को नियुक्ति प्रक्रिया में खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति नहीं मिलने से भारी नाराजगी है. सरकार की ढुलमुल खेल नीति के कारण सैकड़ों खिलाड़ी बदहाली का रोना रो रहे हैं. ये खिलाड़ी अब 15 अगस्त को अपने मेडल वापस कर विरोध जताएंगे.

खिलाड़ी
खिलाड़ी

By

Published : Aug 5, 2020, 5:24 PM IST

Updated : Aug 5, 2020, 5:33 PM IST

रांचीः राज्य सरकार की नियुक्ति प्रक्रिया में खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति नहीं मिलने से राज्य के होनहार खिलाड़ियों में आक्रोश है. झारखंड के एथलेटिक्स संवर्ग के 33 खिलाड़ियों द्वारा सीधी नियुक्ति की मांग को लेकर मोराबादी मैदान में एक बैठक की गई और 15 अगस्त के दिन अपनी उपलब्धियों के साथ -साथ मेडल्स को भी राज्य सरकार को लौटाने का निर्णय लिया गया.

नौकरी न मिलने से खिलाड़ियों में नाराजगी.

राज्य सरकार की ढुलमुल खेल नीति के कारण आज सैकड़ों खिलाड़ी गोल्ड मेडलिस्ट होने के बावजूद बदहाली का रोना रो रहे हैं. वे खेल विभाग के कार्यालय का चक्कर काट रहे है.

तो कभी आश्वासन के भरोसे अपना पेट पालने को लेकर सब्जियां बेच रहे हैं. इतना ही नहीं इन खिलाड़ियों की बदहाली ऐसी है कि कुछ खिलाड़ी तो रोज कुली का काम कर रहे हैं तो कोई खिलाड़ी हड़िया बेच रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःअंडर-17 फुटबॉल वर्ल्ड कपः 35 भारतीय खिलाड़ियों का कैंप झारखंड में संभावित

जानकारी के मुताबिक कुछ खिलाड़ी मनरेगा के काम में भी जुटे हुए हैं. झारखंड के एथलेटिक्स संवर्ग के ऐसे 33 खिलाड़ियों द्वारा सीधी नियुक्ति की मांग को लेकर मोराबादी मैदान में बैठक की गई और निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस को झारखंड के खिलाड़ी जो विभिन्न प्रतिस्पर्धा में गोल्ड और सिल्वर मेडल प्राप्त किया है वह सम्मान और मेडल सरकार को लौटा देंगे.

कई वर्षों से इन खिलाड़ियों को विभाग द्वारा हरी झंडी दी गई थी कहा गया था कि इनकी सीधी नियुक्ति जरूर होगी, लेकिन अब तक खिलाड़ियों को छला गया है. नौकरी के नाम पर सिर्फ आश्वासन दिया गया है. अब यह खिलाड़ी 15 अगस्त के दिन मुख्यमंत्री को अपने गोल्ड मेडल, प्रमाण पत्र और अन्य मॉडल लौटा देंगे.

Last Updated : Aug 5, 2020, 5:33 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

Khiladi

ABOUT THE AUTHOR

...view details