झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के खिलाड़ी और कलाकारों को राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2023 में होना था शामिल, विभागीय लापरवाही से बीच में ही अटके

कर्नाटक में राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2023 आयोजित किया जा रहा है (National Youth Festival 2023). झारखंड से भी खिलाड़ियों और कलाकारों को इस समारोह में हिस्सा लेना था. इसके लिए वे राज्य के अलग-अलग हिस्सों से रांची पहुंचे थे, लेकिन विभाग की लापरवाही की वजह से कई खिलाड़ी और कलाकार इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए और रांची में ही अटक गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 11, 2023, 11:36 AM IST

Updated : Jan 11, 2023, 11:56 AM IST

देखें वीडियो

रांची:कर्नाटक में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2023 (National Youth Festival 2023) में झारखंड से हिस्सा लेने वाले करीब 100 कलाकार कार्यक्रम में जाने से वंचित रह गए. जो खिलाड़ी और कलाकार राष्ट्रीय युवा महोत्सव में नहीं जा सके उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि खेल विभाग एवं कला संस्कृति विभाग ने कलाकारों एवं खिलाड़ियों के साथ गलत किया है. क्योंकि सभी खिलाड़ी और कलाकार सोमवार से ही अपने कई महत्वपूर्ण कार्यों को छोड़कर राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2023 में शामिल होने के लिए रांची आए थे. फिर रांची से सभी खिलाड़ियों और कलाकारों को महोत्सव में शामिल होने के लिए कर्नाटक जाना था. रांची से कर्नाटक तक भेजने की जिम्मेदारी खेल एवं कला संस्कृति विभाग की थी लेकिन विभाग की तरफ से कलाकारों एवं खिलाड़ियों की रेलवे टिकट नहीं कटाई गई.

ये भी पढ़ें:कर्नाटक में आयोजित होगा 26वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन



भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2023 में झारखंड की तरफ से हिस्सा लेकर राज्य का प्रतिनिधित्व करने हर वर्ष तीन संस्थाओं के कलाकार और खिलाड़ी जाते हैं. जिसमें नेहरू युवा केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना और स्टेट कल्चर टीम के सदस्य होते हैं लेकिन इस वर्ष सिर्फ नेहरू युवा केंद्र और राष्ट्र सेवा योजना के 68 खिलाड़ी व कलाकार ही कर्नाटक जा सके, लेकिन स्टेट कल्चरल टीम के सदस्य ट्रेन की टिकट नहीं कटने की वजह से महोत्सव में शामिल होने रवाना नहीं हो पाए.



लोहरदगा से आई ममता कुमारी बताती हैं कि वह लोहरदगा से सिर्फ राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल होने के लिए रांची आईं, इसके लिए उन्होंने कई परीक्षाएं छोड़नी पड़ी, लेकिन अब खेल विभाग की गलती की वजह से कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगी तो वापस घर जाकर अपने अभिभावकों एवं शिक्षकों को क्या जवाब देंगी.



धनबाद की रहने वाली डांसर बताती हैं कि जैसे ही उन्हें पता चला कि उन्हे राष्ट्रीय युवा महोत्सव में अपने राज्य झारखंड का प्रतिनिधित्व करने मिलेगा तो उनकी खुशी दोगुनी हो गई. वह बताती हैं कि इस महोत्सव में शामिल होने के लिए कई ऐसे कलाकार रांची पहुंचे हुए हैं, जिनके घर पर उनके मां बीमार है तो किसी के घर पर श्राद्ध का कार्यक्रम है. उसके बावजूद भी सभी समस्याओं को नजरअंदाज कर कलाकार और खिलाड़ी अपने अपने जिले से राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2023 में शामिल होने के लिए रांची पहुंचे लेकिन विभाग की तरफ से इन खिलाड़ियों को कर्नाटक तक पहुंचाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी.



कलाकारों की नाराजगी को देखते हुए ईटीवी भारत के संवाददाता ने जब खेल विभाग के निदेशक सरोजिनी लकरा से बात की तो उन्होंने बताया कि विभिन्न कारणों से भारत सरकार की चिट्ठी समय पर नहीं मिली. जिसके कारण खिलाड़ियों का टिकट पहले नहीं कट पाया, जिन खिलाड़ियों की जानकारी खेल विभाग को पूर्व में दी गई थी उन 68 खिलाड़ियों को ट्रेन के माध्यम से कर्नाटक भेज दिया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी व कलाकार राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2023 में शामिल होने के लिए इस वर्ष नहीं जा पाए हैं उनके लिए खेल विभाग एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन करेगा ताकि उनकी कला और हुनर को देश और दुनिया में पहचान मिल सके.



रांची जिला क्रीड़ा पदाधिकारी के कार्यालय से जानकारी दी गई कि जो खिलाड़ी कर्नाटक में आयोजित महोत्सव में शामिल होने नहीं जा सके उन्हें अपने अपने गृह जिला में वापस भेजने के लिए विभाग की तरफ से बस भाड़ा का सुविधा मुहैया कराया गया है. खेल विभाग की वरिष्ठ अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद आक्रोशित कलाकारों एवं खिलाड़ियों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है आने वाले समय में खेल एवं कला संस्कृति विभाग उन्हें बेहतर मौका देगा ताकि वह अपने हुनर को दिखा सकें.

Last Updated : Jan 11, 2023, 11:56 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details