रांचीःप्रदेश की राजधानी रांची में टाटा हाईवे रोड की स्थिति खस्ताहाल हो गई है. इससे आए दिन इस सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं. आसपास के लोगों का कहना है कि हाईवे पर बड़े वाहनों का परिचालन होने से आए दिन हादसे होते रहते हैं. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने नामकुम रिंग रोड के पास प्रदर्शन कर सड़क की मरम्मत की मांग की.
पिछली सरकार से लेकर अब तक टाटा रांची हाईवे रोड की मरम्मत करोड़ों के फंड से हुई, लेकिन हालात अधिक दिन सही नहीं रहे. जल्द ही हाईवे पर फिर गड्ढे हो गए. इस समय क्षेत्र में कई जगहों पर हाईवे पर खतरनाक गड्ढे बन गए हैं. इतसे जर्जर रोड पर रोजाना कोई न कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहा है. इसमें काफी जान-माल की क्षति हो रही है. इससे खफा हजारों स्थानीय लोगों ने हाईवे पर प्रदर्शन किया और सरकार से इस रोड की मरम्मत कराने की मांग की.