झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में टाटा हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढे, नाराज लोगों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

रांची में टाटा हाईवे रोड की हालत दिन प्रतिदिन खस्ता होती जा रही है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और वाहनों की तेज रफ्तार से यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं. इससे नाराज लोगों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सड़क का निर्माण कराने की मांग की. इस दौरान लोगों ने सरकार विरोधी नारे लगाए.

Pit on Tata highway in Ranchi
रांची टाटा हाईवे जर्जर

By

Published : Jul 18, 2020, 5:20 PM IST

रांचीःप्रदेश की राजधानी रांची में टाटा हाईवे रोड की स्थिति खस्ताहाल हो गई है. इससे आए दिन इस सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं. आसपास के लोगों का कहना है कि हाईवे पर बड़े वाहनों का परिचालन होने से आए दिन हादसे होते रहते हैं. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने नामकुम रिंग रोड के पास प्रदर्शन कर सड़क की मरम्मत की मांग की.

पिछली सरकार से लेकर अब तक टाटा रांची हाईवे रोड की मरम्मत करोड़ों के फंड से हुई, लेकिन हालात अधिक दिन सही नहीं रहे. जल्द ही हाईवे पर फिर गड्ढे हो गए. इस समय क्षेत्र में कई जगहों पर हाईवे पर खतरनाक गड्ढे बन गए हैं. इतसे जर्जर रोड पर रोजाना कोई न कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहा है. इसमें काफी जान-माल की क्षति हो रही है. इससे खफा हजारों स्थानीय लोगों ने हाईवे पर प्रदर्शन किया और सरकार से इस रोड की मरम्मत कराने की मांग की.

रांची टाटा हाईवे जर्जर

यह भी पढ़ेंःलोहरदगा में एनएच का बुरा हाल, गड्ढे बने मौत का कुआं

स्थानीय लोगों ने कहा कि कई दिनों से बड़े वाहनों का परिचालन अधिक होने से रिंग रोड के समीप में दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और जल्द से जल्द इस रोड के मरम्मत की मांग की. हाईवे पर लोगों के प्रदर्शन की खबर पर पहुंची नामकुम पुलिस और स्थानीय नेताओं ने उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेजा. लोगों ने बताया कि नामकुम थाना से लेकर रिंग रोड तक हाईवे की स्थिति बहुत ही खराब है. उन्होंने बताया कि हाईवे पर चलने वाले बड़े वाहनों की गति काफी तेज होती है, यह यहां होने वाले हादसों की बड़ी वजह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details