झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: विकास कार्य में एक गलती बनी मुसीबत, घरों में कैद हुए लोग - रांची समाचार

रांची के कोकर खोड़ा टोली के लोगों के लिए विकास कार्य मुसीबत बन गया है. ठेकेदार ने कुछ ऐसी गलती कर दी है जिससे की वे अपने घरों में कैद हो गए हैं.

pit made in front of houses for road construction
डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 6, 2023, 3:29 PM IST

Updated : Jun 6, 2023, 4:31 PM IST

देखें वीडियो

रांची:सुबह उठते ही आप अपने घर के मुख्य द्वार के सामने गहरा गड्ढा खोदा हुआ देखे तो निश्चित रूप से आपका गुस्सा सातवें आसमान पर होगा. क्योंकि सुबह के समय लोग अपने दिन भर की रुटीन के साथ घर से निकलते हैं, लेकिन अगर घर से निकलने का ही रास्ता बंद हो तो व्यक्ति को गुस्सा आना लाजमी है. कुछ ऐसा ही हो रहा है राजधानी रांची के कोकर स्थित खोड़ा टोली में. दरअसल कांटा टोली से बूटी मोड़ तक नगर विकास विभाग की तरफ से विकास कार्य के अंतर्गत सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है. जिसको लेकर जगह-जगह गड्ढे खोद दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:बरबेंदिया पुल का असली गुनहगार कौन? आपसी टशन या कमीशन की चढ़ी भेंट, जानिए पूरी कहानी

मंगलवार सुबह कोकर के खोड़ा टोली के लोगों के लिए नगर विकास विभाग का विकास कार्य आफत बन गया. क्योंकि सोमवार की रात सड़क किनारे जितने भी घर थे उन घरों के सामने ठेकेदारों के द्वारा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया. जिस वजह से लोगों का मैन एंट्रेंस पूरी तरह से ब्लॉक हो गया है. गोड्डा जिले में प्रशासनिक पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित स्मिता टोप्पो ने अपनी परेशानी साझा करते हुए कहा कि वह अपनी छुट्टी खत्म करने के बाद गोड्डा जिले में ड्यूटी ज्वाइन करने जा रही थी, लेकिन जैसे ही वह गाड़ी निकालने के लिए अपने गेट के सामने पहुंची तो उन्होंने देखा कि पूरा रास्ता ब्लॉक हो गया है. घर से निकलने के लिए भी ठेकेदारों के द्वारा जगह नहीं छोड़ा गया है, ऐसे में अगर किसी व्यक्ति इमरजेंसी सिचुएशन का सामना करना पड़े तो उसके लिए समस्या और बड़ी हो जाएगी.

जानकारी देते संवाददाता हितेश

वहीं, अपना दुकान चला रहे हैं पिंटू गुप्ता बताते हैं कि जैसे ही वह सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके दुकान के सामने भी गड्ढा खोद दिया गया है, जिस वजह से रास्ता पूरा ब्लॉक है. स्थानीय लोगों ने अपने-अपने घरों के सामने काफी मशक्कत के बाद आने जाने लायक तो रास्ता बना लिया है, लेकिन वाहन निकलने का रास्ता अब तक नहीं बन पाया जिस वजह से कई लोग आज दिन भर अपने घर में रहने को मजबूर हैं.

लोगों की परेशानी को देखते हुए हमने जब नगर निगम के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा. स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर विभाग या फिर निगम के अधिकारियों को लोगों के घर के सामने गड्ढे खोदने थे तो पहले सूचित करना चाहिए ताकि लोग वैकल्पिक व्यवस्था ढूंढ सकें.

Last Updated : Jun 6, 2023, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details